तस्वीरेंः 13 साल बाद सामने आया माइकल जैक्सन का घिनौना सच
माइकल जैक्सन को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की ऐसी लत लगी थी, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा। 13 साल पहले उनके घर से बरामद की गईं अश्लील सामग्रियां जारी की गई हैं।
नई दिल्ली। अपनी आवाज के दम पर दुनिया भर में नाम कमाने वाले दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन पर बच्चों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा था और 13 साल पहले उनके घर पर छापा मारा गया था, जहां सबूत के तौर पर उनके बेडरूम और बाथरूम से बच्चों की कई अश्लील तस्वीरों, सामग्रियों, किताबों और वीडियो का एक बड़ा पुलिंदा पुलिस को हाथ लगा था। अब इनमें से कई दस्तावजों को सार्वजनिक तौर पर जारी किया है, जिनसेे इन बातों का खुलासा हुआ है।
देखें वीडियो, चौंका देगा सलमान और जैकी श्रॉफ की पत्नी के बीच का कनेक्शन
2003 में माइकल जैक्सन के कैलिफोर्निया स्थित नेवरलैंड रैंच घर पर छापा मारा गया था। छापेमारी में 70 लोग शामिल थे। उनके घर से बच्चों को बहकाने के लिए पोर्नोग्राफी की सैकड़ों तस्वीरेंं और खिलौने मिले।
क्या आपने 'कहो ना प्यार है' में देखा था रितिक के साथ करीना को?
mirror.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक, माइकल के घर में एक खुफिया कबर्ड था, जिसे वो लॉक करके रखते थे। इससे बहुत सी आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थीं।
VIDEO : शाहरुख खान की चलती कार के सामने आ गई एक महिला
यह सारी चीजें कोर्ट के पास भी हैं। वहां मिली सारे सामान की डिटेल्स कोर्ट के पास भी हैं। यह कोर्ट के पास तब पहुंची थींं, जब एक लड़के ने सामने आकर माइकल जैक्सन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। ऐसे कई और मामले भी सामने आए। मगर बाद में यौन शोषण के आरोपों में निर्दोष पाते हुए उन्हें बरी कर दिया गया था। माइकल जैक्सन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में रहे थे।
ये सारी किताबें पोर्नोग्राफी से जुड़ी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।