VIDEO : शाहरुख खान की चलती कार के सामने आ गई एक महिला
शाहरुख खान अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में एक महिला उनकी कार के सामने आ गई।
नई दिल्ली। शाहरुख खान ने पिछले हफ्ते ही महंगी BMW i8 कार खरीदी है। हाल ही में जब वो मुंबई के बांद्रा इलाके में इसे लेकर जा रहे थे तो अचानक एक बेघर महिला उनकी कार के सामने आ गई और रोकने का इशारा करने लगी। वहीं जब कार रुकी तो वो बोनट पर झुुक गई। ऐसे में शाहरुख के बॉडीगार्ड को सामने आकर उस महिला को कार के आगे से हटाना पड़ा, ताकि उसे चोट ना लग जाए।
क्या आपने 'कहो ना प्यार है' में देखा था रितिक के साथ करीना को?
अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है। आप यहां देख सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि शाहरुख के अलावा शिल्पा शेट्टी और सचिन तेंदुलकर के पास भी यह महंगी कार है। फेसबुक पर शाहरुख खान टीम नामक पेज अकाउंट से इसे शेयर किया गया है।
वहीं जहां तक शाहरुख के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म 'फैन' आई थी और अब वो 'रईस' में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ पाक एक्ट्रेस माहिरा खान नजर आएंगी। दोनों की यह फिल्म गुजरात के एक कुख्यात डॉन की जिंदगी पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।