Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने 'रंगून' के लिए कटवाए बाल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2015 10:49 AM (IST)

    किरदार में ढलने के लिए एक्‍टर्स अब कुछ भी कर गुजरने का तैयार रहते हैं। कंगना रनोट भी इन्‍हीं एक्‍टर्स में से एक हैं। फिल्‍म 'क्‍वीन' में बिना मेकअप के ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। किरदार में ढलने के लिए एक्टर्स अब कुछ भी कर गुजरने का तैयार रहते हैं। कंगना रनोट भी इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं। फिल्म 'क्वीन' में बिना मेकअप के नजर आईं कंगना 'रंगून' में बहुत छोटे बालों के साथ नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा चड्ढा का 'कैबरे' लुक देख याद आ जाएंगी 'जूली' की नेहा धूपिया

    कंगना फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में भी बॉयकट हेयर में नजर आई थीं, लेकिन इसके लिए उन्होंने विग का इस्तेमाल किया था। लेकिन खबर है कि विशाल भारद्वाज निर्देशित 'रंगून' के लिए कंगना ने अपने बाल कटवाएं हैं।

    मैरिज एनिवर्सरी पर सलमान की बहन को रितेश-जेनेलिया ने ऐसे किया विश

    बॉलीवुड के मशहूर हेयर स्टाइलिश अधुना अख्तर ने कंगना को इस फिल्म के लिए नया लुक दिया है। कंगना के इस फिल्म का लुक लोगों को मर्लिन मुनरो के कर्ल हेयर की याद दिला देगा।

    FTII विवादः छात्रों ने गोवा फिल्म फेस्टिवल में नहीं भेजी कोई फिल्म

    'रंगून' में कंगना दूसरे विश्व युद्ध के दौर की हीरोइन का किरदार निभा रही हैं। इस किरदार में वह शॉर्ट हेयर, हॉल्टर नेक ड्रेस और रेड लिप्स में नजर आएंगी।