Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिचा चड्ढा का 'कैबरे' लुक देख याद आ जाएंगी 'जूली' की नेहा धूपिया

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2015 07:38 AM (IST)

    अगर किसी फिल्‍म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट और एक्‍ट्रेस रिचा चड्ढा हों तो आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो फिल्‍म कितनी बोल्‍ड हो सकती है। बात कर रहे हैं दोनों की अगली फिल्‍म 'कैबरे' की, जिसका फर्स्‍ट लुक देख कर आप भी इस बात से इंकार नहीं कर

    Hero Image

    नई दिल्ली। अगर किसी फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा हों तो आप बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं कि वो फिल्म कितनी बोल्ड हो सकती है। बात कर रहे हैं दोनों की अगली फिल्म 'कैबरे' की, जिसका फर्स्ट लुक देख कर आप भी इस बात से इंकार नहीं कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ दो फीसदी भारतीयों ने ही थिएटर में जाकर देखी 'बजरंगी भाईजान'

    पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है, जिसमें रिचा चड्ढा को देखकर आपको फिल्म 'जूली' की नेहा धूपिया की भी याद आ जाएगी। इसमें वो सफेद चादर में सीढि़यों पर बैठी हैं और उनकी नग्न पीठ कैमरे की तरफ नजर आ रही है।

    Sneak peek CABARET @richachadda in all her purity & gorgeousness! #cabaret #cabaretdiaries #pure #bare #white #sheet

    A photo posted by Pooja B (@poojab1972) on

    आपको याद होगा 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'जूली' में भी नेहा धूपिया कुछ इस बोल्ड अंदाज में दिखी थीं।

    'फुकरे' और 'मसान' जैसी फिल्मों से रिचा चड्ढा ने बॉलीवुड में एक बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बना ली है और अब वो 'कैबरे' से एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने आ रही हैं।