मैरिज एनिवर्सरी पर सलमान की बहन को रितेश-जेनेलिया ने ऐसे किया विश
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के ऐसे कपल में शुमार हैं, जो दोस्तों के साथ पार्टी करने और खास मौकों पर उन्हें बधाइयां देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। रितेश ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान को शादी
नई दिल्ली। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के ऐसे कपल में शुमार हैं, जो दोस्तों के साथ पार्टी करने और खास मौकों पर उन्हें बधाइयां देने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। बुधवार को भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। रितेश ने सलमान खान की बहन अर्पिता खान को शादी की सालगिरह पर बधाइयां दीं।
रिचा चड्ढा का 'कैबरे' लुक देख याद आ जाएंगी 'जूली' की नेहा धूपिया
उनका अंदाज भी काफी दिलचस्प था। दरअसल, उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें वो जेनेलिया के साथ-साथ अर्पिता खान और उनके पति आर्यन शर्मा भी दिख रहे हैं।
Happy anniversary dearest @khanarpita & @aaysharma - happiness forever. pic.twitter.com/V7O0zlXioj
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) November 18, 2015
रितेश ने ट्वीट किया, 'हैप्पी एनिवर्सरी प्यारों। हमेशा खुश रहो।' रितेश की तरह जेनेलिया ने भी इंस्टाग्राम पर यही फोटो ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी टू अर्पिता खान और आर्यन शर्मा। ये दिन शानदार रहे। आपको बहुत सारा प्यार।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।