FTII विवादः छात्रों ने गोवा फिल्म फेस्टिवल में नहीं भेजी कोई फिल्म
शुक्रवार से शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(आइएफएफआइ) में इस बार फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया(एफटीआइआइ) की तरफ से कोई ...और पढ़ें

गोवा। शुक्रवार से शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(आइएफएफआइ) में इस बार फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया(एफटीआइआइ) की तरफ से कोई फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।
'अपनी मौत के लिए खुद जिम्मेदार थे पॉल वॉकर'
गजेंद्र चौहान को एफटीआइआइ का अध्यक्ष बनाए जाने के विरोध में स्टूडेंट्स ने इस फेस्ट में अपनी कोई भी फिल्म नहीं भेजने का फैसला किया है।
हर साल होने वाले इस फेस्ट में एफटीआइआइ की कम से कम पांच फिल्मों को एंट्री मिलती आ रही है। 2012 में एफटीआइआइ की 55 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई थी।
एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के उपाध्यक्ष दामोदर नायक ने कहा, 'फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टरेट फिल्मों के चुनाव के लिए हामी भरते हैं। अभी तक एफटीआइआइ की तरफ से कोई फिल्म नहीं आई है। हमें अभी तक कुछ नहीं मिला है।'
प्रशासन का मानना है कि गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के मामले की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों का ध्यान खींचने के लिए स्टूडेंट्स इस फेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। गोवा के आइजीपी सुनील गर्ग ने कहा कि वो किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, 'पुलिस की नियमित नियुक्ति के अलावा हमने 400 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को बुलाया है।'
इस साल अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की संख्या में काफी इ्जाफा हुआ है। नायक ने बताया, 'अभी तक 13,000 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पुष्टि हो चुकी है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।