'पिंक' देखकर इमोशनल हुईं कंगना रनौत, छलक पड़े आंसू
पिंक तीन लड़िकयों की कहानी है। ये किरदार तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी और एंड्रिया टेरियांग निभा रही हैं। अमिताभ लॉयर के रोल में हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पिंक' को बॉलीवुड में खूब सराहना मिल रही है। इसके ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया है, मगर फिल्म देखने के बाद कंगना रनौत इतनी इमोशनल हो गईं, कि अपने आंसू नहीं रोक सकीं।
सोमवार की रात मुंबई के एक प्रिव्यू थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग कुछ खास लोगों के लिए रखी गई। इनमें कंगना रनौत भी शामिल थीं। इस स्क्रीनिंग में मौजूद एक दर्शक ने बताया, कि फिल्म देखते-देखते कंगना काफी इमोशनल हो गई थीं। स्क्रीनिंग के दौरान तो कंगना ने अपने जज्बात पर काबू रखा, लेकिन जैसे ही फिल्म खत्म हुई कंगना खुद को नहीं रोक सकीं, और काफी भावुक हो गईं। किसी तरह के तमाशे से बचने के लिए कंगना वॉशरूम में चली गईं, और वहां फूट-फूटकर रोईं। संभलने के बाद कंगना ने फिल्म के सभी कलाकारों के मोबाइल नंबर लिए, और सबको व्यक्तिगत रूप से उनकी एक्टिंग के लिए सराहा।
सिमरन के बाद कंगना रनौत करेंगी सच्चे प्यार की तलाश
कुछ लोगों का ये भी कहना है, कि निजी जिंदगी में कंगना ने भी काफी संघर्ष किया और देखा है। शायद इसी कनेक्शन के चलते वो जज्बाती हो गई थीं। इससे पहले अभिषेक बच्चन भी 'पिंक' को लेकर अपनी भावनाएं ट्वीटर पर साझा कर चुके हैं। अभिषेक ने 'पिंक' की स्क्रीनिंग के बाद लिखा था, कि वो स्पीचलेस हो गए हैं। काफी वक्त बाद उन्होंने ऐसी पॉवरफुल फिल्म देखी है। पिंक को अनिरूद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है।
पिंक के सेट पर क्यों मौजूद रहती थी वकीलों की फौज
'पिंक' तीन लड़िकयों की कहानी है। ये किरदार तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी और एंड्रिया टेरियांग निभा रही हैं। अमिताभ लॉयर के रोल में हैं। फिल्म को शूजीत सरकार और रश्मि शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।