Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बचपन में टीवी तोड़ देना चाहती थी कंगना

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 12:52 PM (IST)

    बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट के प्रशंसक दुनियाभर में हैं लेकिन कंगना श्रीदेवी को छोड़ किसी सितारे की दीवानी नहीं रहीं। कंगना कहती हैं, ‘मैं गुरुदत्त और आमिर खान की प्रशंसक हूं, लेकिन कभी किसी फिल्मी सितारे के लिए दीवानी नहीं रही।’ बचपन की यादों को ताजा करते हुए कंगना

    मुंबई। बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनोट के प्रशंसक दुनियाभर में हैं लेकिन कंगना श्रीदेवी को छोड़ किसी सितारे की दीवानी नहीं रहीं। कंगना कहती हैं, ‘मैं गुरुदत्त और आमिर खान की प्रशंसक हूं, लेकिन कभी किसी फिल्मी सितारे के लिए दीवानी नहीं रही।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन से घबराकर शाहिद कपूर ने छोड़ दी फिल्म!

    बचपन की यादों को ताजा करते हुए कंगना कहती हैं, ‘मेरा कजन फिल्मों को लेकर क्रेजी था। वो फिल्मी सितारों के फोटो कमरे की दीवारों पर चिपकाता था। एक बार वो गर्मियों की छुट्टियों में हमारे पास आया। उस समय फिल्म ‘मोहरा’ रिलीज हुई थी। हर कोई अक्षय कुमार की तारीफ कर रहा था। कजन ने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त गाना गाना शुरू कर दिया। हम पर गलत असर डालने को लेकर उसकी काफी खिंचाई हुई। उसके अलावा घर में किसी को भी उस फिल्म में दिलचस्पी नहीं थी।’

    आईआईएफई की नॉमिनेशन लिस्ट जारी, इन फिल्मों में होगी टक्कर

    कंगना को बचपन में फिल्में देखने की इजाजत नहीं थी। पढ़ाई को लेकर ज्यादा प्रेशर रहता था। वो बताती हैं, ‘मैं मध्यवर्गीय परिवार से हूं। घर में पढ़ाई को लेकर काफी दबाव रहता था। जब मैं करीब छह साल की थी तो श्रीदेवी का एक विज्ञापन प्रसारित हुआ था। मुझे श्रीदेवी बहुत अच्छी लगी थी। तब मैंने अपनी मां से कहा था कि हम टीवी को तोड़कर श्रीदेवी को बाहर निकाल लेंगे। जब मैं बड़ी हुई तो ये हमारे परिवार में जोक बन गया।’

    दीपिका के वीडियो की आलोचना करना लोगों की मुर्खता है : महक