Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन से घबराकर शाहिद कपूर ने छोड़ दी फिल्‍म!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 04:49 PM (IST)

    'लव सेक्‍स और धोखा' और 'रागिनी एमएमएस' के बाद एकता कपूर एक और सेक्‍स कॉमेडी फिल्‍म प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसका टाइटल है 'एक्‍सएक्‍सएक्‍स'। यह पूरी तरह से इरॉटिक फिल्‍म है और इसमें सनी लियोन लीड हीरोइन के रोल में हैं, जबकि लीड हीरो के रोल के लिए शाहिद कपूर

    मुंबई। 'लव सेक्स और धोखा' और 'रागिनी एमएमएस' के बाद एकता कपूर एक और सेक्स कॉमेडी फिल्म प्रोड्यूस कर रही हैं, जिसका टाइटल है 'एक्सएक्सएक्स'। यह पूरी तरह से इरॉटिक फिल्म है और इसमें सनी लियोन लीड हीरोइन के रोल में हैं, जबकि लीड हीरो के रोल के लिए शाहिद कपूर को ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह का भी खुलासा हो गया है!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना के पति को मिली सलमान की अगली फिल्म!

    सुनने में आ रहा है कि शाहिद ने इस फिल्म में काम करने से इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि इसमें सनी लियोन र्हैं! जी हां, सनी लियोन से घबराकर ही शाहिद ने इस फिल्म में काम नहीं करने का फैसला किया। वैसे भी वह जल्द शादी करने वाले हैं, इसलिए इस तरह की फिल्मों में काम करने से बच रहे हैं।

    'दीपिका के वीडियो की आलोचना करने वाले हैं बेवकूफ'

    एकता की इस फिल्म का निर्देशन केन घोष कर रहे हैं। वैसे इससे पहले ये खबर सामने आई थी कि शाहिद ने डेट्स की समस्या के चलते इस फिल्म में काम करने से इंकार किया है, मगर अब असली वजह सनी लियोन के हाेने की बात सामने आई है। इस फिल्म में पांच अलग-अलग सेक्सुअल रिलेशनशिप पर आधारित कहानियां हैं।