Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार आईआईएफए के लिए इनके बीच होगा मुकाबला

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Apr 2015 10:53 AM (IST)

    16वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवॉर्ड्स 2015 ने इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार लिस्ट में सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन्स पाने वाली फिल्मों में '2 स्टेट्स' और 'हैदर' शामिल हैं।

    मुंबई। 16वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) अवॉर्ड्स 2015 ने इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है। इस बार लिस्ट में सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन्स पाने वाली फिल्मों में '2 स्टेट्स' और 'हैदर' शामिल हैं।

    62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा, कंगना बनी 'क्वीन'

    आमिर खान और शाहरुख खान ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जगह बना ली है। इस बार लिस्ट इस तरह हैः

    बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (मेल)

    शाहिद कपूर (हैदर)

    आमिर खान (पीके)

    शाहरुख खान (हैप्पी न्यू ईयर)

    अर्जुन कपूर (2 स्टेट्स)

    रितिक रोशन (बैंग बैंग)

    रणदीप हुड्डा (हाईवे)

    बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल (फीमेल)

    कंगना रनौत (क्वीन)

    आलिया भट्ट (2 स्टेट्स)

    प्रियंका चोपड़ा (मैरी कॉम)

    अनुष्का शर्मा (पीके)

    दीपिका पादुकोण (हैप्पी न्यू ईयर)

    रानी मुखर्जी (मर्दानी)

    फिल्म रिव्यू : मार्गरिटा विद ए स्ट्रॉ (4 स्टार)

    बेस्ट फिल्म

    पीके

    क्वीन

    2 स्टेट्स

    हैदर

    हाईवे

    मैरी कॉम

    बेस्ट डायरेक्टर

    राजकुमार हिरानी (पीके)

    विकास बहल (क्वीन)

    विशाल भारद्वाज (हैदर)

    अभिषेक वर्मा (2 स्टेट्स)

    इम्तियाज अली (हाईवे)

    बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल)

    रोनित रॉय (2 स्टेट्स)

    रितेश देशमुख (एक विलेन)

    के के मेनन (हैदर)

    रणदीप हुड्डा (किक)

    इनामुलहक (फिल्मिस्तान)

    नसीरूद्दीन शाह (फाइंडिंग फैनी)

    बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

    तब्बू (हैदर)

    अमृता सिंह (2 स्टेट्स)

    लीजा हेडन (क्वीन)

    जूही चावला (गुलाब गैंग)

    हुमा कुरैशी (डेढ़ इशकिया)

    प्लेबैक सिंगर मेल

    अंकित तिवारी - गलियां (एक विलेन)

    अरिजीत सिंह - मुस्कुराने (सिटीलाइट्स)

    मीका सिंह - जुम्मे की रात (किक)

    सुखविंदर सिंह - बिसमिल (हैदर)

    प्लेबैक सिंगर फीमेल

    कनिका कपूर - बेबी डॉल (रागिनी एमएमएस 2)

    सुल्ताना और ज्योती नूरां - पटाका गुड्डी (हाईवे)

    श्रेया घोषाल - समझावां (हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया)

    सभी कैटेगरी की लिस्ट जानने के लिए आप आईआईएफए की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

    फिल्म रिव्यू : कोर्ट (4.5 स्टार)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें