रिलीज़ से पहले जॉन अब्राहम ने बेटर हाफ़ प्रिया को क्यों दिखाई 'फोर्स 2'!
ट्रेड सोर्सेज़ की मानें तो 'फोर्स 2' को ख़ास ओपनिंग नहीं मिली है। हालांकि फ़िल्म को क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पांस मिला है।

मुंबई। जॉन अब्राहम ने बिपाशा बसु के साथ अपनी रिलेशनशिप को जितना खुला रखा, अपनी बेटर हाफ प्रिया रुंचल को उतना ही छिपाकर रखते हैं, लेकिन बीवी को अपनी अगली फ़िल्म 'फोर्स 2' दिखाने के लिए जॉन ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें सिर्फ़ उनके क़रीबी दोस्त ही शामिल हुए।
जॉन की एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म 'फोर्स 2' आज (18 नवंबर) रिलीज़ हो गई। इससे एक दिन पहले जॉन ने फ़िल्म की स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज़ की, जिसमें काफी वक़्त बाद जॉन अपनी बीवी प्रिया रुंचल के साथ दिखाई दिए। जॉन स्वभाव से शर्मीले शख़्स हैं और इवेंट्स में अक्सर अपनी प्राइवेट लाइफ़ को लेकर बातें करने से बचते हैं।
जाह्नवी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर डैड बोनी कपूर ने किया बड़ा खुलासा

उनकी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग्स और रिलीज़ के मौक़ों पर भी प्रिया नज़र नहीं आतीं, मगर 'फोर्स 2' जॉन के लिए स्पेशल फ़िल्म है। शायद इसीलिए उन्होंने प्रिया के लिए ख़ास स्क्रीनिंग रखी।
तुम बिन 2 से बेहद ख़फ़ा है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस, वजह ही ऐसी है

वैसे इस बेहद प्राइवेट स्क्रीनिंग में जॉन के कुछ क़रीबी दोस्त शामिल हुए। इनमें फ़िल्म की लीडिंग लेडी सोनाक्षी सिन्हा, विलेन ताहिर राज भसीन, 'ढिशूम' के को-एक्टर वरूण धवन, डायरेक्टर रोहित धवन भी शामिल रहे। मगर, सबकी नज़रें जॉन और प्रिया पर ही टिकी थीं।
ऐ दिल... के बाद इस फ़िल्म में साथ आने वाले हैं शाह रूख़-रणबीर
.jpg)
ट्रेड सोर्सेज़ की मानें तो 'फोर्स 2' को ख़ास ओपनिंग नहीं मिली है। हालांकि फ़िल्म को क्रिटिक्स का मिक्स्ड रिस्पांस मिला है। नोटबंदी की वजह से लोगों के पास कैश की कमी भी 'फोर्स 2' की ठंडी ओपनिंग की वजह मानी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।