Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेता जॉन अब्राहम के हाथ लगी ये बड़ी उपलब्धि

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2016 11:38 AM (IST)

    अभिनेता जॉन अब्राहम को अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। इस पर उन्होंने कहा'मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'

    नई दिल्ली। हाल ही में जॉन अब्राहम फिल्म 'ढिशुम' में वरुण धवन के साथ दमदार अभिनय निभाते नजर आएंगे। अब जॉन के हाथ एक और बड़ी उपलब्धि लगी है। उन्हें अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है।

    गंभीर रूप से घायल हुए हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड, अस्पताल में भर्ती

    जॉन ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश टूरिज्म को प्रोमोट करने लिए मुझे चुना गया है जिसके लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूर्वोत्तर भारत हमेशा मुझे लुभावना लगता था। यहां के हर राज्य की खूबसबरती, उसके इतिहास और संस्कृति में एक निराली बात है। अरुणाचल प्रदेश संस्कृति, रहस्यवाद और बेहद खूबसबरत नजारों से भरा है। अगर मैं यहां हूं तो मुझे सिर्फ सुनने के लिए संगीत और पहनने के लिए जूते चाहिए, जिन्हें पहनकर मैं यहां के खूबसूरत नजारे देखने जा सकूं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणाचल टूरिज्म की सेक्रेटरी ने कहा कि, 'इस साल हमारा उद्देश्य टूरिज्म को बढ़ावा देना है। हमे अरुणाचल प्रदेश को 'Must See, Must Experience' राज्य बनाना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए बेहतर पार्टनर वायाकॉम 18 ने जॉन को टूरिज्म से जोड़ने में हमारी मदद की है।'

    भारतीय मुस्लिमों की स्थिति पर ये क्या बोल गए इमरान हाशमी

    राज्य के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने वायाकॉम 18 की मदद से जॉन को टूरिज्म का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है। इससे पहले भी जॉन पूर्वोत्तर फुटबॉल टीम खरीद कर नार्थइस्ट के लिए अपना अपार समर्थन जाहिर चुके हैं। उन्होंने 'Run for North East' मैराथन में भाग ले चुके हैं।