Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, जॉन पर छाया है किसका जुनून..

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 03:27 PM (IST)

    बॉलीवुड का फिटनेस के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। एक जमाना था जब कुछ गिनेचुने एक्टर ही बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान दिया करते थे, लेकिन अब तो जैसे एक् ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड का फिटनेस के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है। एक जमाना था जब कुछ गिनेचुने एक्टर ही बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान दिया करते थे, लेकिन अब तो जैसे एक्टिंग का यह जरुरी हिस्सा बन गया है। आजकल जॉन अब्राहम भी जोर-शोर से बॉडी बिल्डिंग में जुटे दिख रहे हैं। वे ऐसा किसी दूसरे एक्टर को कम्पिटिशन देने के लिए नहीं, बल्कि अपनी आनेवाली फिल्म 'रॉकी हैंडसम' और 'ढिशूम' में एक्शन रोल के लिए कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉन की पिछली फिल्म 'मद्रास कैफे' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने नरगिस फाखरी के साथ काम किया था। लगता है कि इस फिल्म के बाद ही दोनों सितारों पर फिटनेस का जुनून सवार हो गया है। नरगिस ने जहां ट्विट कर बताया था कि वे अब अपने ऐब्स के लिए खूब वर्कआउट कर रही हैं, तो वहीं जॉन ने अपनी तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कहा कि आजकल उनपर मसल्स बनाने का जुनून सवार हैं।

    जॉन ने सोमवार को ट्विटर पर यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ''रॉकी हैंडसम' और 'ढिशूम' की जोरदार तैयारी। मेरे ट्रेनर ने यह फोटो ली है। अभी और भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।'

    'रॉकी हैंडसम' एक एक्शन-थ्रिलर मूवी होगी, जिसके निर्देशक निशिकांत कामत है। इस फिल्म में जॉन के साथ श्रुति हासन को लिया गया है। जॉन इस फिल्म के सहनिर्माता भी है और उनके बैनर का नाम 'जॉन अब्राहम इंटरटेनमेंट' है। इस फिल्म को 2 अक्टूबर को रिलीज करने की तैयारी है।

    वहीं, 'ढिशूम' का निर्माण रोहित धवन कर रहे हैं। इसमें जॉन के साथ रोहित के भाई वरूण धवन की भी मुख्य भूमिका है और एक्ट्रेस का रोल जैकलीन फर्नांडिस को दिया गया है। फिलहाल यह फिल्म अपने शुरुआती दौर में है।

    सलमान को चढ़ा है घोड़ों की ...
    ओ तेरी, एक बार में 12 समोसे खा जाते हैं रितिक...

    इस एक्ट्रेस को चाहिए एक्टिंग के लिए रीजनेवल एमाउंट...

    सनी लियोन को यूएस के दोस्तों का ख्याल...