Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सनी लियोन को यूएस में भी भारतीय दोस्‍तों का ख्‍याल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 11:10 AM (IST)

    सनी लियोन बॉलीवुड में दोस्ती निभाने की के लिए मशहूर होती जा रही हैं। अब उन्होंने अपने को-स्टार वीर दास को अमेरिका में मदद ऑफर की है। वीर दास इन दिनों अमेरिका में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपना शो कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, 'आज

    मुंबई। सनी लियोन बॉलीवुड में दोस्ती निभाने की के लिए मशहूर होती जा रही हैं। अब उन्होंने अपने को-स्टार वीर दास को अमेरिका में मदद ऑफर की है।

    वीर दास इन दिनों अमेरिका में बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन अपना शो कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा, 'आज मेरा शो लॉस एंजिलिस में हैं, आप सभी शहर वाले हंसने के तैयार हो जाइए!'

    मैंने एक सितारा बनते देखा है - सत्यजित भटकल

    सोमवार सुबह नौ बजे के लगभग किए इस ट्वीट पर सनी ने तुरंत एक प्रस्ताव भेजा। सनी ने लिखा, 'खूब मजे करो वीर! और मुझे बताओ कि किसी अच्छे रेस्त्रां से संबंधित जानकारी तो तुम्हें नहीं चाहिए! वैसे तुम वहां हो तो बटर केक जरूर खाना!!'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुचित्रा सेन की बायोपिक में विद्या बालन!

    सनी के इस प्रस्ताव से साफ जाहिर होता है कि वे बॉलीवुड में अपने रिश्ते मजबूत करते हुए आगे बढ़ने में यकीन रखती हैं। सनी और वीर दास इन दिनों 'मस्तीजादे' में साथ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में तुषार कपूर भी हैं। इस फिल्म को मई के पहले सप्ताह में रिलीज किया जा सकता है।