Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुचित्रा सेन की बायोपिक में विद्या बालन!

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 06:28 PM (IST)

    एक्ट्रेस विद्या बालन हमेशा से ही बायोपिक में काम करने को लेकर उत्सुक रहती हैं। इस बार सुचित्रा सेन का किरदार निभा सकती हैं।

    मुंबई। विद्या बालन ने हमेशा ही बायोपिक में काम करने को लेकर उत्साह दिखाया है। अब एक बार फिर उन्हें अपने सपनों का किरदार मिल गया है। वे फिर बीते जमाने की एक हीरोइन का किरदार निभाएंगी।


    खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही सुचित्रा सेन का रोल करती नजर आएंगी। सुचित्रा सेन की गिनती भारतीय सिनेमा की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है।


    सुचित्रा सेन की नातिनों रायमा और रिया सेन ने काफी पहले इस बारे में बात की थी कि उनकी नानी पर फिल्म की योजना है। बंगाली कल्चर और कोलकाता से बेहद प्यार करने वाली विद्या बालन को यह जबरदस्त मौका मिला है, नामी बंगाली के किरदार को सामने लाने का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    विद्या बालन अभी इमरान हाशमी के साथ अपनी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं। पिछले दिनों उन्होंने लगभग चार स्क्रिप्ट पढ़ी थीं। इनमें बेनजीर भुट्टो की बायोपिक के साथ सुचित्रा की बायोपिक भी शामिल थी।


    यह भी सुनने में आया है कि वे इन दिनों कथक सीख रही हैं। सुचित्रा सेन अपने जमाने की मशहूर डांसर थीं। चर्चा तो यह भी है कि विद्या बालन को पंडित जयु रमन कथक सिखा रहे हैं।

    सवा करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं सनी की फिल्म का ट्रेलर

    'कुछ कुछ लोचा है' में सनी को कड़ी टक्कर देगी ये एक्ट्रेस