सवा करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं सनी की फिल्म का ट्रेलर
सनी लियोन की कोई फिल्म आए और हो-हल्ला ना मचे, ये कैसे हो सकता है। अब उनकी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' को ही देख लीजिए। यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई ...और पढ़ें

मुंबई। सनी लियोन की कोई फिल्म आए और हो-हल्ला ना मचे, ये कैसे हो सकता है। अब उनकी नई फिल्म 'एक पहेली लीला' को ही देख लीजिए। यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है, लेकिन इसके ट्रेलर ने जबरदस्त तहलका मचा दिया है। यह इंटरनेट पर धमाकेदार तरीके से वायरल हो चुका है और यू-ट्यूब पर अब तक इसे एक करोड़ 20 लाख लोगों ने देख लिया है।
ये क्या! विराट कोहली नहीं हैं अनुष्का के फेवरेट क्रिकेटर!
सनी की फिल्म 'एक पहेली लीला' का ट्रेलर छह फरवरी को लांच किया गया था। यह फिल्म काफी समय से सुर्खियों में है। इसमें सनी एक-दाे नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। इसके ट्रेलर में सनी 'देवदास' के 'डोला रे डोला' गाने पर सिजलिंग डांस कर पहले ही अपने प्रशंसकों का दिल चुरा चुकी हैं।
दूसरे दिन 'एनएच10' के कलेक्शन में बढ़ोतरी
सनी की यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसमें जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल, मोहित अहलावत, मानस रंजन नायक और राहुल देव भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब इसका ट्र्रेलर इतना हिट हो गया है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाएगी, इसकी कल्पना की जा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।