'कुछ कुछ लोचा है' में सनी को कड़ी टक्कर देगी ये एक्ट्रेस
'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में नजर अाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने को बेताब हैं और इस बार वह कुछ खास करने वाली हैं। सनी लियोन और राम कपूर की सेक्सी कॉमेडी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में एवलिन
मुंबई। 'ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में नज़र अाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाने को बेताब हैं और इस बार वह कुछ खास करने वाली हैं। सनी लियोन और राम कपूर की सेक्सी कॉमेडी फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में एवलिन शर्मा भी लीड रोल में नज़र आएंगी और इसमें वह नैना नाम की एक रॉकस्टार बनी हैं!
लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगी 'हैदर' की स्क्रिनिंग
एवलिन ने हाल ही में अपने रोल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से सभी कलाकार को अपने रोल में फिट होने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' में मेरे रोल की वजह से मुझे बहुत कुछ करने का मौका मिला और मेरे डायरेक्टर देवांग ढोलकिया ने मुझे एक्सपेरिमेंट करने की पूरी आजादी दी।'
सवा करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं सनी की फिल्म का ट्रेलर
एवलिन ने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनके लुक को मौजूदा फैशन के हिसाब से रखा गया है, जैसा कि आजकल के युवा रॉकस्टार दिखते हैं। वहीं, ढोलकिया ने भी एवलिन की तारीफ की और कहा कि इस फिल्म में एवलिन के कैरेक्टर को जिस तरह से शेप दिया गया है, उससे वह काफी खुश हैं। उनके मुताबिक, एवलिन को देख दर्शक चौंक जाएंगे। यह फिल्म आठ मई को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।