Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगी 'हैदर' की स्क्रिनिंग

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 08:33 AM (IST)

    बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' की स्क्रिनिंग 17वें लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगी। फिल्म शेक्सपीयर की 'हेलमेट' से प्रभावित है। फिल्म की पृष्ठभूमि साल 1995 में कश्मीर में हुए विवादों पर आधारित है। इसके पहले फिल्म का प्रदर्शन 19वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है।

    मुंबई। बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' की स्क्रिनिंग 17वें लंदन एशियन फिल्म फेस्टिवल में होगी। फिल्म शेक्सपीयर की 'हेलमेट' से प्रभावित है। फिल्म की पृष्ठभूमि साल 1995 में कश्मीर में हुए विवादों पर आधारित है।

    मैगजीन के कवर पेज पर छा गईं ग्लैमरस तब्बू

    इसके पहले फिल्म का प्रदर्शन 19वें बुसान फिल्म फेस्टिवल में किया जा चुका है। 19 मार्च को शाहिद कपूर और तब्बू स्टारर इस फिल्म का प्रदर्शन होगा। इस दौरान केतन मेहता की फिल्म 'रंग रसिया' का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस ने अगली फिल्म के लिए रंग डाले बाल!

    इन फिल्मों के अलावा पाकिस्तानी फिल्म 'जिंदा भाग', निशा पाहूजा की 'द वर्ल्ड बिफोर हर' भी शामिल होगी।
    दस दिवसीय इस फेस्टिवल में राजेश खन्ना को श्रद्धांजली भी दी जाएगी। कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दस दिनों में मास्टर क्लास भी लेंगी।

    फिल्म फेस्टिवल का अंत 'भोपाल:ए प्रेयर फॉर रेन' से होगा। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो साल '1984 की गैस त्रासदी पर बनी है।

    रति अग्निहोत्री ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप