Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्‍ट्रेस को चाहिए एक्टिंग के लिए 'रिजनेबल अमाउंट'

    एक्ट्रेस विशाखा सिंह का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार नए कलाकारों से यह उम्मीद कर ली जाती है कि वे फ्री में ही काम कर लें। विशाखा सिंह को पहली बार फिल्म 'फुकरे' में नोटिस किया गया था।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 17 Mar 2015 03:07 PM (IST)

    मुंबई। एक्ट्रेस विशाखा सिंह का मानना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बार नए कलाकारों से यह उम्मीद कर ली जाती है कि वे फ्री में ही काम कर लें। विशाखा सिंह को पहली बार फिल्म 'फुकरे' में नोटिस किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशाखा कहती हैं, 'मेरी मांग केवल रिजनेबल अमाउंट की है।' वे दावा करती हैं कि उनको 'फुकरे' के समय भी कई फिल्में ऑफर की गई थी, मगर उन्होंने इंकार कर दिया क्योंकि उनमें कोई दम नहीं था। उन्होंने बताया, फुकरे के बाद मुझे करीब 40-50 फिल्में ऑफर की गई, मगर कभी कहानी में मजा नहीं आया तो कभी डायरेक्टर के साथ विजन नहीं मिला तो कभी ऐसा भी हुआ, जब रोल में दम नहीं लगा।'

    पे स्केल पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,' मुझे लगता है कि एक कलाकार के लिए कम से कम रिजनेबल अमाउंट तो होना ही चाहिए। फिर भले ही कलाकार स्टार हो या न्यू कमर। कई मौकों पर लोग यह उम्मीद करते हैं कि चूंकि कलाकार नया है तो वो फ्री में ही काम कर दें। मैं इस बात में विश्वास नहीं रखती। यही कारण है कि मैंने फिल्में ठुकरा दी। मुझे इस बात को लेकर कोई पछतावा भी नहीं है।'

    विशाखा सिंह 'खेले हम जी जान से' में भी नजर आईं थी, मगर इसके बाद वे हिंदी फिल्मों में कम नजर आईं। इन दिनों वे साउथ की फिल्में करने में व्यस्त हैं।