Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान को चढ़ा है घोड़ों की ब्रीडिंग करवाने का शौक

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2015 02:59 PM (IST)

    सुपरस्टार सलमान खान की फिटनेस की तो दुनिया दीवानी है। इसके अलावा वे जानवरों से अपने लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। खासतौर से सलमान खान कुत्तों से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन आजकल उन्हें घोड़ों से लगाव हो गया है।

    मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान की फिटनेस की तो दुनिया दीवानी है। इसके अलावा वे जानवरों से अपने लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। खासतौर से सलमान खान कुत्तों से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन आजकल उन्हें घोड़ों से लगाव हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सलमान ने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर दो घोड़े की ब्रीडिंग करवाई है। इन घोड़ों के नाम 'बजरंगी' और 'भाईजान' रखे गए हैं, जो सलमान की आनेवाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से लिया गया है।

    सलमान के पनवेल वाले फार्म हाउस में न सिर्फ घोड़े रहते हैं, बल्कि कई तरह के जानवर, मुर्गियां, बतखें और कुत्ते उन्होंने पाल रखे हैं। सलमान के पिता सलीम खान भी अक्सर यहां वक्त गुजारते देखे जाते हैं।

    सलमान को जब भी टाईम मिलता है वे पनवेल वाले फार्म हाउस पर पहुंच जाते हैं। आजकल सलमान के घर में हर फेस्टिवल इसी फार्म हाउस पर मनाया जाता है।

    कहा जाता है कि सलमान को घोड़ों का शौक 'किक' फिल्म के सेट पर लगा, जहां वो रणदीप हूडा के साथ शूटिंग कर रहे थे। अक्सर वहां दोनों को घोड़ों के बारे में बातें करते देखा गया।

    रणदीप के बारे में सभी जानते हैं कि उन्हें घोड़ों और घुड़सवारी से कितना प्यार है। रणदीप न सिर्फ पोलो खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके पास न सिर्फ कई सारे घोड़े हैं, बल्कि उन्होंने पोलो की एक स्पोर्टस टीम भी खरीद रखी है। शायद उनके साथ ही सलमान को घोड़ो की ब्रीडिंग करवाने का शौक चढ़ा।

    वैसे इससे पहले सलमान फिल्म 'वीर' की शूटिंग के दौरान काफी धुड़सवारी कर चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए खासतौर से धुड़सवारी की ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा वे 'जब प्यार किया तो डरना क्या' में भी धुड़सवारी करते दिख चुके हैं।

    ओ तेरी, एक बार में 12 समोसे खा जाते हैं रितिक...

    इस एक्ट्रेस को चाहिए एक्टिंग के लिए रीजनेवल एमाउंट...

    सनी लियोन को यूएस के दोस्तों का ख्याल...