Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photos: देखिए कैसे ये पॉपुलर एक्‍ट्रेस हो गई वार्डरोब मालफंक्‍शन का शिकार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 12:52 PM (IST)

    पार्टी में ब्‍लैक ड्रेस में पहुंची ये एक्‍ट्रेस हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थी, मगर एक चूक हो गई। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन की नई फिल्म 'ऑफिस क्रिसमस पार्टी' की स्क्रीनिंग थी। हमेशा की तरह वो खूबसूरत लग रही थीं, ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने इसी कलर की डिजाइनर जैकेट भी कंधे पर स्टाइलिश तरीके से रख रखी थी। मगर उनसे एक चूक हो गई। वो अपनी जैकेट का प्राइस टैग निकालना भूल गईं और सभी की नजर इस पर पड़ गई। टैग पर जैकेट की साइज से लेकर प्राइस तक सब कुछ साफ दिख रहा था।

    अब इसे भी एक तरह से वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना बोल सकते हैं। यह रही एक तस्वीर जिसमें जेनिफर की जैकेट के साथ उसका टैग साफ दिख रहा है।

    यह भी पढ़ें- कट्रीना कैफ ने वैवाहिक दुष्कर्म झेलने वाली महिलाआें से की ये अपील

    हालांकि फोटोशूट कराते वक्त जेनिफर ने जैकेट उतार दी और ब्लैक कलर की जंपशूट में वो कमाल की लग रही थीं। एक तस्वीर आपके सामने रही।

    डायरेक्टर के साथ सना खान की बढ़ गईं इतनी नजदीकियां, जानकर रह जाएंगे दंग!