Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में पथराव के दौरान एक्टर जैकी भगनानी जख्मी!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2015 11:49 AM (IST)

    अक्सर खबरें आती रहती है कि बाहरी लोकेशन पर शूट करते समय एक्टर्स और क्रू भीड़ में फंसे। ऐसा ही वाकया पिछले दिनों फिल्म 'वेलकम टू कराची' के क्रू और एक्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। अक्सर खबरें आती रहती है कि बाहरी लोकेशन पर शूट करते समय एक्टर्स और क्रू भीड़ में फंसे। ऐसा ही वाकया पिछले दिनों फिल्म 'वेलकम टू कराची' के क्रू और एक्टर्स के साथ इंदौर में भी हुआ।

    इस फिल्म में रणबीर ने सात बार चूमा है अनुष्का को!

    जैकी भगनानी और अरशद वारसी फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर के एक इलाके खजराना में कर रहे थे। शूटिंग और स्टार्स को देखने के लिए देखते ही देखते बेहद ज्यादा भीड़ बढ़ गई। जब भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स आगे बढ़े तो भीड़ में से कुछ लोगो ने यूनिट पर पथराव शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर की बर्थडे पार्टी की लिस्ट में नहीं है शाहरुख का नाम!

    इस पथराव में कुछ क्रू मेंबर्स समेत जैकी भगनानी को भी चोट आई। इस घटना के बाद शूटिंग रद्द कर यूनिट मुंबई लौट गई।

    जैकी ने बताया, 'खजराना एक छोटे गांव जैसा है और वहां शूटिंग कभी-कभार ही होती है। फिल्म की शूटिंग और फिल्म स्टार्स को देखने के लिए वहां के लोग अति उत्साहित हो गए थे जिससे माहौल बिगड़ गया। भीड़ सिक्योरिटी से भी कंट्रोल नहीं हुई तो तनाव ज्यादा हो गया। अभी सिक्योरिटी अरेंजमेंट बेहतर हैं और हम फिर से वही शूटिंग के लिए पूरी यूनिट के साथ जा रहे हैं।'

    रिया सेन ने एक्स-बॉयफ्रेंड की वजह से छोड़ी फिल्म!