Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इसलिए अनुष्‍का हैं काफी खुश, खुलकर की दिल की बातें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 05:29 PM (IST)

    अनुष्का शर्मा का मानना है कि इन दिनों उनके करियर का बहुत अच्छा दौर चल रहा है। पहले उनके प्रोडक्‍शन हाउस की पहली फिल्म 'एनएच 10' ने अच्छा परफॉर्म किया। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। अनुष्का शर्मा का मानना है कि इन दिनों उनके करियर का बहुत अच्छा दौर चल रहा है। पहले उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'एनएच 10' ने अच्छा परफॉर्म किया। इसके बाद उनकी फिल्म 'दिल धड़कने दो' ने भी अच्छा परफॉर्म किया।

    मुश्किल में है जॉन अब्राहम की शादीशुदा जिंदगी?

    अनुष्का इससे काफी उत्साहित हैं। वो कहती हैं, 'मैं जैसे-जैसे फिल्में करती चली जा रही हूं, मुझे और भी ज्यादा मजा आ रहा है। मैं खुश हूं। यह भी अच्छा है कि चीजें किस तरह से घट रही हैं। मैंने फिल्म भी प्रोड्यूस की। सबकुछ अच्छा ही रहा है।'

    अनुष्का के मुताबिक, 'मैं ईमानदारी को महत्व देती हूं। सबसे ज्यादा जरूरी बात यही है कि आप ईमानदार रहें। एक सच्चे इंसान रहें। यही मुझे ताकत देता है। मैं अपने आपको मजबूत मानती हूं, क्योंकि मैं कुछ भी नहीं छिपाती हूं।'

    देखें, 'दिलवाले' में शाहरुख-काजोल कैसे करेंगे रोमांस

    अनुष्का का कहना है, 'आजादी का मतलब सबकुछ है। वो जो आप चाहते हैं, वो जो आप अभिव्यक्त करना चाहते हैं। मैं कभी भी विचारों को बांधकर नहीं रख सकती। मैं एक जिम्मेदार व्यक्ति हूं। अपने विचारों को गतिशील बनाए रखना चाहती हूं।'