Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, 'दिलवाले' में शाहरुख-काजोल कैसे करेंगे रोमांस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2015 05:13 PM (IST)

    शाहरुख खान इन दिनों बुल्‍गारिया में रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्‍म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस बीच उन्‍हें अपनी को-स्‍टार काजोल के साथ 1995 की अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्‍म 'दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे' का मैजिक दोबारा क्रिएट करने का मौका मिला।

    मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों बुल्गारिया में रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्हें अपनी को-स्टार काजोल के साथ 1995 की अपनी सुपर-डुपर हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का मैजिक दोबारा क्रिएट करने का मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाजुद्दीन की फिल्म 'मांझी : द माउंटेन मैन' में देखें ये हैं कौन

    शाहरुख खान ने ट्विटर पर इस सीन की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जो वाकई में दोनों की यादगार रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की याद दिलाती है।

    इस तस्वीर से बिल्कुल साफ है कि शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपनी रोमांटिक कैमेस्ट्री का जादू चलाने को तैयार हैं। शाहरुख खान ने इस तस्वीर के साथ ये ट्वीट किया है।

    इस फिल्म में वरुण धवन और कृति सैनन के साथ बोमन ईरानी और विनोद खन्ना भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होगी। शाहरुख-काजोल की सुपरहिट जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस में अभी से इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। दाेनों इससे पहले फिल्म 'माई नेम इज खान' में एक साथ नजर आए थे।

    बिपाशा बसु ने भतीजी निया के बर्थडे पर शेयर की कुछ प्यारी तस्वीरें