क्या हीरोइनों को गोद में उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं वरुण?
लगता है वरुण धवन इन दिनों एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगे हैं और वो रिकॉर्ड है अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान हीरोइनाें को गोद में उठाने का! जी हां, अब तक वो यामी गौतम, आलिया भट्ट से लेकर नरगिस फाखरी और इलियाना डिक्रूज तक को गोद
मुंबई। लगता है वरुण धवन इन दिनों एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में लगे हैं और वो रिकॉर्ड है अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान हीरोइनाें को गोद में उठाने का! जी हां, अब तक वो यामी गौतम, आलिया भट्ट से लेकर नरगिस फाखरी और इलियाना डिक्रूज तक को गोद में उठा चुके हैं।
इस फिल्म ने आलिया को बनाया डर्टी!
वरुण की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'बदलापुर' है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी को-स्टार यामी गौतम को गोद में उठा लिया। इससे पहले वह 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के प्रमोशन के दौरान भी इस फिल्म की हीराेइन आलिया भट्ट को गोद में उठाए नजर आए।
अरबाज की अगली फिल्म में विराट-अनुष्का?
वरुण ने अपनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' के प्रमोशन के दौरान तो हद ही कर दी थी। इसके लिए उन्होंने इस फिल्म की दोनों हीरोइनों नरगिर फाख्ररी और इलियाना डिक्रूज को गोद में उठा लिया। अब वरुण ऐसा कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाह रहे हैं या फिर यह फिल्मों के लिए पब्लिसिटी पाने का उनका हथकंडा मात्र है, ये तो वही बता सकते हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।