Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्‍म ने आलिया को बनाया डर्टी!

    लगता है आलिया भट्ट अपनी फिल्‍मों के लिए कुछ भी कर सकती हैं! तभी तो वह अपनी फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' के लिए 'डर्टी' भी बनने को तैयार हो गई हैं! अब उनके 'डर्टी' बनने का मतलब ऐसा-वैसा कुछ नहीं है। दरअसल, उन्‍हें अपनी इस फिल्‍म के लिए कुछ दिनों तक

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2015 09:27 AM (IST)

    मुंबई। लगता है आलिया भट्ट अपनी फिल्मों के लिए कुछ भी कर सकती हैं! तभी तो वह अपनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए 'डर्टी' भी बनने को तैयार हो गई हैं! अब उनके 'डर्टी' बनने का मतलब ऐसा-वैसा कुछ नहीं है। दरअसल, उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए कुछ दिनों तक अपने बालों को गंदा ही रखने की सलाह दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरियोग्राफर गीता कपूर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    खबर है कि इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने अालिया को अपने रोल के लिए कुछ दिनों तक अपने बालों की केयर नहीं करने की सलाह दी है। अब इसका साफ और सीधा मतलब है कि उन्हें तब तक अपने बाल नहीं धोने होंगे, जब तक कि उन्हें उनका मनचाहा लुक नहीं मिल जाता है।

    इस फिल्म में दिखेगा शाहरुख का सबसे दमदार एक्शन

    अपने खास लुक के लिए आलिया को कुछ हफ्तों तक ऐसे ही रहना पड़ेगा। इस फिल्म की शूटिंग होने तक आलिया को सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आने के भी निर्देश दिए गए हैं। फिल्म 'उड़ता पंजाब' में शाहिद कपूर, करीना कपूर भी लीड रोल में हैं। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसमें पंजाब में ड्रग ट्रैफिकिंग के बारे में दिखाया गया है।