Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में दिखेगा शाहरुख का सबसे दमदार एक्शन

    बॉलीवुड़ सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि रोहित शेट्टी की फिल्म में उनका हैरतअंगेज एक्शन दिखाई देगा। उन्होंने कहा है कि ऐसा एक्शन अभी तक उन्होंने अपने पूरे कैरियर में नहीं किया है। इससे पहले शाहरुख रोहित की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आए थे।

    By Test1 Test1Edited By: Updated: Thu, 12 Mar 2015 05:31 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड़ सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि रोहित शेट्टी की फिल्म में उनका हैरतअंगेज एक्शन दिखाई देगा। उन्होंने कहा है कि ऐसा एक्शन अभी तक उन्होंने अपने पूरे कैरियर में नहीं किया है। इससे पहले शाहरुख रोहित की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख का कहना है कि रोहित की आनेवाली फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है। हालांकि इस फिल्म के बारे में खबरे उड़ती रही है कि यह पुराने जमाने की कॉमेडी 'चलती का नाम गाड़ी' या 'अंगूर' का रिमेक है। लेकिन शाहरुख ने इससे इनकार किया है और कहा कि यह बिल्कुल मौलिक स्क्रिप्ट वाली फिल्म है।

    शाहरुख ने कहा, 'इस फिल्म की कहानी बिल्कुल नई है और यह किसी भी नई-पुुरानी फिल्म का रिमेक नहीं है।' रोहित ने अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया है। लेकिन उनका कहना है कि खास उनके स्टाइल वाली एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म होगी।

    शाहरुख आजकल यशराज फिल्म्स की 'फैन' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का काम पूरा करने के बाद वे रोहित की फिल्म में काम शुरु करेंगे। शाहरुख के फैन्स को 'फैन' के लिए क्रिसमस तक इंतजार करना होगा। क्योंकि यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होगी।

    सलमान ने बहन को दिया ये खास गिफ्ट कलेक्टर ने सलमान पर इस तरह ...