Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज की अगली फिल्‍म में विराट-अनुष्‍का?

    बहुत चौंकाने वाली खबर सामने अाई है। अब तक रियल लाइफ में बिराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के प्‍यार के चर्चे तो् खूब सुनने को मिले हैं, अब ये प्‍यार करते नजर भी आएंगे ! मगर रील लाइफ में! जी हां, यह दोनों अरबाज खान की अगली फिल्‍म में नजर

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Tue, 10 Mar 2015 04:43 PM (IST)

    मुंबई। बहुत चौंकाने वाली खबर सामने अाई है। अब तक रियल लाइफ में बिराट कोहली और अनुष्का शर्मा के प्यार के चर्चे तो् खूब सुनने को मिले हैं, अब ये प्यार करते नजर भी आएंगे ! मगर रील लाइफ में! जी हां, यह दोनों अरबाज खान की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरबाज ने एक इंटरव्यू में अपनी अगली फिल्म में विराट और अनुष्का को लेने की ओर इशारा किया है। अरबाज ने कहा कि उन्हें विराट को एक फिल्म में कास्ट करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है और इस फिल्म में उनके अपोजिट अफकोर्स उनकी लेडी लव अनुष्का होंगी।

    अरबाज ने कहा, 'विराट खुद को बहुत अच्छे से पेश कर चुके हैं। वह गुड लुकिंग हैं और उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग भी जबरदस्त है।' विराट के अपोजिट हीरोइन के नाम पर अरबाज ने अनुष्का के नाम पर भी मुहर लगा दी। कुल मिलाकर अरबाज ने भी कम से कम यह तो इशारा कर ही दिया कि अब विराट को बॉलीवुड में जल्द डेब्यू कर ही लेनी चाहिए। अनुष्का का साथ तो उन्हें मिल ही गया है।