'शिवाय' या 'ऐ दिल है मुश्किल'... जानिए क्या है रितिक रोशन की च्वाइस!
28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई शिवाय एक्शन फ़िल्म है, जिसे अजय ने ख़ुद डायरेक्ट किया है। वहीं, करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल रोमांटिक, इमोशनल ड्रामा है।
मुंबई। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले रितिक रोशन को भले ही गुड लुक्स और डांस के लिए जाना जाता है, लेकिन अपनी फ़िल्मों में उनका एक्शन भी देखने लायक होता है। शायद यही वजह है कि ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय में से उन्होंने अजय देवगन की फ़िल्म के लिए दिलचस्पी ज़ाहिर की है।
रितिक ने अपनी ख़्वाहिश सोशल मीडिया में ज़ाहिर करते हुए शिवाय के लिए अजय देवगन को बधाई दी है। रितिक ने लिखा है- ''अजय देवगन, शिवाय के लिए बधाई। मैंने ऐसा एक्शन पहले कभी नहीं देखा। प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। मूवी देखने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता।''
ऐ दिल है मुश्किल पर धनवर्षा, धनतेरस पर कमाए इतने करोड़
अपनी फ़िल्म के लिए रितिक की इस तारीफ़ और उत्सुकता को देखकर अजय ने उनसे पूछा है कि वो फ़िल्म कब देखना चाहते हैं। अजय ने जवाब में लिखा है- ''शुक्रिया रितिक, मुझे बताइए आप कब देखना चाहते हैं।''@ajaydevgn congratulations on shivaay. I have never seen action like this . Thank u for inspiring! Can't wait to watch the movie!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 28, 2016
करण जौहर ने किया खुलासा, हैंडसम दिखने के लिए क्या-क्या करवाया
रितिक ने धूम 2, कृष सीरीज़ और बैंग-बैंग में ज़ोरदार एक्शन किया है। उनकी अपकमिंग फ़िल्म काबिल भी एक्शन फ़िल्म है। ऐसे में रितिक की तारीफ़ से अजय का ख़ुश होना लाज़िमी है। 28 अक्टूबर को रिलीज़ हुई शिवाय एक्शन फ़िल्म है, जिसे अजय ने ख़ुद डायरेक्ट किया है। वहीं, करण जौहर की ऐ दिल है मुश्किल रोमांटिक, इमोशनल ड्रामा है।Thank you Hrithik, let me know when you want to watch it. https://t.co/hz7P3savJY
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 28, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।