'ऐ दिल है मुश्किल' पर धनतेरस को धनवर्षा, पहले दिन का कलेक्शन इतने करोड़
'ऐ दिल है मुश्किल' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'शिवाय' से है। ये दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। ऐसे में कलेक्शन दोनों फिल्मों में बंट गया है।
नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पर धनतेरस के दिन खूब धनवर्षा हुई। फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगी, शायद ही किसी ने सोचा होगा। क्रिटिक्स ने 'ऐ दिल है मुश्किल' को औसत बताया है, लेकिन लोगों का फिल्म के प्रति क्रेज देखते ही बन रहा है। मॉर्निंग शो में भी थिएटर्स में काफी लोग देखने को मिले, जो दोपहर होते-होते बढ़ते गए।
पढि़ए रणबीर-ऐश्वर्या की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का रिव्यू
'ऐ दिल है मुश्किल' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 13.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसे बहुत अच्छा माना जा रहा है। दरअसल, 'ऐ दिल है मुश्किल' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की 'शिवाय' से है। ये दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं। ऐसे में कलेक्शन दोनों फिल्मों में बंट गया है। लेकिन इसके बावजूद 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
#ADHM Fri ₹ 13.30 cr. India biz... EXCELLENT at plexes... Note: Dhanteras. Pre-Diwali.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2016
रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन के इंटिमेट सीन्स को लेकर फिल्म की बेहद चर्चा हुई। इसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर फिल्म का कुछ राजनीतिक पार्टियों ने विरोध किया। ऐसा लग रहा है कि इन सभी विवादों का फिल्म को फायदा ही हुआ है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है। खबरों की मानें तो 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले दिन 'शिवाय' को काफी पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।