Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक की आंखों से होगी किसी की दुनिया रौशन, लिया नेत्रदान का संकल्प

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 01 Feb 2017 11:29 AM (IST)

    डॉ. नटराजन ने आगे बताया कि रितिक ने जब आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के ज़रिए नेत्रदान का संकल्प लिया, तो इसे प्रचारित ना करने का अनुरोध किया था।

    रितिक की आंखों से होगी किसी की दुनिया रौशन, लिया नेत्रदान का संकल्प

    मुंबई। 'काबिल' में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ़ें बटोर रहे रितिक रोशन ने अब रियल लाइफ़ में ऐसा काम किया है, जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है। 'काबिल' में नेत्रहीन किरदार निभाने वाले रितिक ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक़, 10 जनवरी को अपने 43वें जन्मदिन पर रितिक ने अपनी आंखें दान करने का निर्णय लिया। दरअसल, रितिक के इस फ़ैसले के पीछे उनकी फ़िल्म 'काबिल' ही है। इस फ़िल्म में रितिक और यामी गौतम ने ब्लाइंड कपल के किरदार निभाए हैं। 'काबिल' की तैयारियों के दौरान रितिक और यामी को नेत्रहीन लोगों को नज़दीक़ से जानने और समझने का मौक़ा मिला, जिससे वो नेत्रदान के लिए प्रेरित हुए। अपने जन्मदिन पर रितिक ने आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के ज़रिए नेत्रदान का संकल्प लिया।

    इसे भी पढ़ें- सोमवार को कम हुई काबिलियत, रितिक शाह रूख़ से अब भी इतना पीछे

    दिलचस्प बात ये है कि रितिक ने ये नेक काम इतने गुपचुप तरीक़े से किया कि किसी को ख़बर तक नहीं हुई। जब आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉ. एस नटराजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया- ''मैंने 'काबिल' का ट्रेलर देखकर राकेश और रितिक को फोन करके पूछा, क्या वो अपनी आंखें दान करेंगे। राकेश ने मुझे बताया कि रितिक पहले से ही ये प्लान कर रहे हैं। मुझे ये जानकर ख़ुशी हुई।'' डॉ. नटराजन बताते हैं कि जब उन्होंने रितिक से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वो अपने जन्मदिन पर रौशनी का उपहार देना पसंद करेंगे।

    इसे भी पढ़ें- इस म्यूज़िक डायरेक्टर की बेटी भी रखेगी बॉलीवुड में क़दम

    डॉ. नटराजन के मुताबिक़, रितिक एनपीसीबी के आंकड़े जानकर हैरान रह गए। 2020 तक यूनिलेटरल कॉर्नियल ब्लाइंडनेस की वजह से भारत में नेत्रहीन लोगों की तादाद 1 करोड़ 60 लाख तक होने की उम्मीद की जा रही है। इन लोगों की आंखों को रौशनी देने के लिए हर साल 2 लाख कॉर्निया की ज़रूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ़ 45 हज़ार ही जमा हो पाते हैं।

    इसे भी पढ़ें- दंगल और सुल्तान से तुलना पर जानिए रईस का डेयरिंग जवाब

    डॉ. नटराजन ने आगे बताया कि रितिक ने जब आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के ज़रिए नेत्रदान का संकल्प लिया, तो इसे प्रचारित ना करने का अनुरोध किया था, क्योंकि वो इस 'काबिल' के प्रमोशन का टूल नहीं बनाना चाहते थे। अब जबकि 'काबिल' को बड़ी कामयाबी हासिल हो चुकी है, तो हम इस ख़बर के ज़रिए दूसरों को भी नेत्रदान के लिए एनकरेज करना चाहते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग रितिक को फॉलो करते हुए नेत्रदान का संकल्प लें।

    इसे भी पढ़ें- रईस की कामयाबी के बाद शाह रूख़ पहुंचे गोल्डन टेंपल

    आदित्य ज्योति हॉस्पिटल नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित और शिक्षित करने के लिए एक केंपेन शुरू करने जा रहा है। 10 लाख लोगों को इसके लिए तैयार करना उनका लक्ष्य है। डा. नटराजन कहते हैं कि इस केंपेन के ज़रिए एक साल में 2 लाख कॉर्निया जमा करना उनका लक्ष्य है, ताकि कॉर्निया की वजह से रौशनी खो चुके लोग देख सकें। डोनर्स की कमी की वजह से इस वक़्त लंबी वेटिंग लिस्ट है। डॉ. नटराजन ने अंत में कहा- ''सभी विजुअली इंपेयर्ड लोगों और ऑप्थेल्मिक फ्रेटर्निटी की तरफ से मैं रितिक को इस नेक काम के लिए सलाम करता हूं।''