'दंगल' और 'सुल्तान' से तुलना पर जानिए 'रईस' का डेयरिंग जवाब
ख़ान तिकड़ी भले ही ना चाहे, लेकिन इन्हें चाहने वाले कहां मानते हैं। मगर, शाह रूख़ ख़ुद अच्छी तरह जानते हैं कि 'रईस' कितनी दूर तक जाएगी।
मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी चल रही है। फ़िल्म ने100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और अब इसका कंपेरीज़न आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' और सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' से होने लगा है। ख़ान तिकड़ी भले ही ना चाहे, लेकिन इन्हें चाहने वाले कहां मानते हैं। मगर, शाह रूख़ ख़ुद अच्छी तरह जानते हैं कि 'रईस' कितनी दूर तक जाएगी।
सोमवार को शाह रूख़ ने अपनी टीम के साथ फ़िल्म की सक्सेस सेलेब्रेट की। इस मौक़े पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खुलकर स्वीकार किया, कि 'रईस' 'दंगल' और 'सुल्तान' जैसी सफलता हासिल नहीं कर सकेगी। शाह रूख़ ने कहा- ''हर फ़िल्म की अपनी जगह होती है और अपना बिजनेस होता है। हमने ऐसी फ़िल्म देखी हैं, जो अलग और ख़ास वर्ग के लिए होता हैं। हर फ़िल्म को एक ही पैमाने से मापना अजीब है। ये सीमित बिजनेस करेगी।''
इसे भी पढ़ें- नए साल की पहली सेंचुरी शाह रूख़ के नाम, रईस अब इतना अमीर
शाह रूख़ ने आगे कहा- ''बिजनेस की नज़र से फ़िल्म हमारी उम्मीद से बेहतर कर रही है। ये देखकर अच्छा लगता है कि सब कुछ ठीक जा रहा है। अगर मैं तुलना शुरू कर दूंगा, तो Sky is the limit.'' बताते चलें कि आमिर की 'दंगल' अब तक 385 करोड़ से ज़्यादा का बिजनेस कर चुकी है, वहीं सलमान की 'सुल्तान' ने 300 करोड़ के आस-पास जमा किया था।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 बनाने में जुटे दुनियाभर के दर्ज़नों स्टूडियो, ताकि मिस ना हो रिलीज़ डेट
शाह रूख़ ने इन फ़िल्मों के साथ तुलना पर कहा कि 'दंगल' और 'सुल्तान' जैसी बड़ी हिट फ़िल्मों से ही तुलना क्यों करनी चाहिए, जो इतनी बड़ी हिट हैं कि शायद ही कोई फ़िल्म हो। शाह रूख़ ने कहा- ''हम ये बात जानते हैं कि बाहर से ये कंपेरीज़न अच्छा है। अंदर से हम जानते हैं कि फ़िल्म एक सीमा तक पहुंचेगी और अगर वो हासिल हो जाता है तो हम ख़ुश हो जाएंगे।'' शाह रूख़ ने इस बात पर संतोष जताया कि दर्शकों को फ़िल्म पसंद आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।