रईस की कामयाबी के बाद बेटे अबराम के साथ शाह रुख़ गोल्डन टेम्पल मत्था टेकने पहुंचे
यह तो साफ़ हो गया है कि शाह रुख़ ख़ान के लिए 'रईस' की कामयाबी बहुत ही मायने रखती है..
मुंबई। शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गयी है। फ़िल्म की इस कामयाबी से शाह रुख़ बहुत ही उत्साहित हैं। सोमवार देर रात तक जम कर पार्टी करने के बाद मंगलवार को शाह रुख़ अमृतसर, पंजाब में थे। वहां वो प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर गए और अपनी फ़िल्म की कामयाबी के लिए शुक्रिया अदा किया।
शाह रुख़ ख़ान के साथ उनके छोटे बेटे अबराम भी थे। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि गोल्डन टेम्पल जाने वाले हर श्रद्धालु की तरह शाह रुख़ और उनके बेटे अबराम ने भी सिर को पीले कपड़े से ढका हुआ है। बता दें कि गोल्डन टेम्पल ही नहीं किसी भी गुरूद्वारे में जाने के लिए अपने सिर को ढक कर जाने का रिवाज़ है। बहरहाल, इन तस्वीरों से यह तो साफ़ हो गया है कि शाह रुख़ ख़ान के लिए 'रईस' की कामयाबी बहुत ही मायने रखती है। सोमवार को रईस की पूरी टीम ने एक शानदार सक्सेस पार्टी भी की। देर रात तक चली इस पार्टी में रईस की पूरी टीम मौजूद थी। लेकिन, गोल्डन टेम्पल में शाह रुख़ सिर्फ अपने बेटे अबराम के साथ नज़र आये।
इसे भी पढ़ें: 'दंगल' और 'सुल्तान' से तुलना पर जानिए 'रईस' का डेयरिंग जवाब
गौरतलब है कि रईस 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और इसका सीधा मुकाबला रितिक की फ़िल्म काबिल से रहा। ऐसे में रईस की कामयाबी वाकई ख़ास है, वैसे काबिल भी बहुत पीछे नहीं। दोनों ही फ़िल्में काफी पसंद की जा रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।