Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस म्यूजिक डायरेक्टर की बेटी भी रखेगी बॉलीवुड में कदम

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jan 2017 07:59 PM (IST)

    25 जनवरी को रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फ़िल्म 'काबिल' रिलीज़ हुई थी। इसमें म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया है।

    इस म्यूजिक डायरेक्टर की बेटी भी रखेगी बॉलीवुड में कदम

    मुंबई। फ़िल्म काबिल को जनता से मिल रही तारीफ से रोशन परिवार खुश है। जल्द ही रितिक रोशन के फैंस को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि उनकी चचेरी बहन भी बिग स्क्रीन पर कदम रखने वाली हैं।

    रोशन परिवार का यूं तो बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। राकेश रोशन के पिता रोशन नागराथ जाने-माने संगीतकार थे। जबकि रितिक रोशन के नाना जे. ओमप्रकाश फ़िल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। राकेश और उनके भाई राजेश रोशन ने भी बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है। इसके बाद रितिक रोशन इस परिवार का नाम रौशन कर रहे हैं। अब खबर है कि, रोशन परिवार से एक और चेहरा बॉलीवुड में नज़र आ सकता है। सूत्रों के मुताबिक संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पशमिना रोशन को बॉलीवुड में लॉन्च करवाने की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है, पशमिना ने हालही में शाहरुख़ ख़ान के गुरु बैरी जॉन की एक्टिंग स्कूल से कोर्स कम्पलीट किया है। खबरों के मुताबिक, राकेश रोशन अपनी भतीजी के लिए इन दिनों एक उमदा स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे हैं। समझा जाता है अगले साल पशमिना को लॉन्च किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'रईस' का ये दोस्त आमिर ख़ान के साथ ठगेगा हिंदोस्तान

    25 जनवरी को रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फ़िल्म 'काबिल' रिलीज़ हुई थी। इसमें म्यूजिक राजेश रोशन ने दिया है।