Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या रितिक रोशन के लिए लकी साबित होगा किसान का किरदार?

    नील की खेती करना 'मोहेंजो-दारो' के किसानों के खास पेशा है। इससे 'मोहेंजो-दारो' की ऐतिहासिकता और फिल्म के कनेक्शन को ज्यादा बल मिलता है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Mon, 08 Aug 2016 07:26 PM (IST)

    मुंबई। बी-टाउन में किसान का रोल प्ले करना हमेशा से शुभ माना जाता है। अब तक सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान के साथ और कई एक्टर्स ने किसान का किरदार निभाया है।

    सलमान- शाहरुख़ ने 'करण-अर्जुन' में किसान की भूमिका निभाई थी। फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी, फिल्म के साथ ही सलमान और शाहरुख के लुक की काफी चर्चा हुई थी। उसी तरह आमिर ने 'लगान' में किसान का किरदार निभाया, जिसे काफी पसंद किया गया। इन सारे कलाकारों ने इस किरदार के लिए इतनी मेहनत की थी कि यह किरदार लोगो को रियल लगे और लोग इससे कनेक्ट करने लगे थे। इस प्रकार के रोल्स को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा हेगड़े के साथ कोई और फिल्म मिली, जो जरूर करूंगा: रितिक रोशन

    इन फिल्मों के बाद तमाम अभिनेताओं का करियर ग्राफ देखें, तो समझ आएगा कि किसान होना बी-टाउन में कितना लकी है। अब रितिक की बारी है। रितिक उनकी आने वाली फिल्म 'मोहेंजो-दारो' में सरमन नाम के किसान का रोल प्ले कर रहे हैं, जो नील की खेती करता है।

    'मोहेंजो-दारो' की रिलीज पर रोक लगाने से बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया इंकार

    नील की खेती करना 'मोहेंजो-दारो' के किसानों के खास पेशा है। इससे 'मोहेंजो-दारो' की ऐतिहासिकता और फिल्म के कनेक्शन को ज्यादा बल मिलता है। अब देखना ये है कि 'मोहेंजो-दारो' का ये किसान बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की फसल काट पाता है या नहीं।