Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोहेंजो-दारो' की रिलीज पर रोक लगाने से बॉम्बे हाईकोर्ट का इंकार

    मुंबई के एक राइटर-डायरेक्टर ने आशुतोष गोवारिकर पर उनकी स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2016 01:09 PM (IST)

    मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मोहेंजो-दारो की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। मुंबई के एक राइटर ने याचिका दायर करके मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट की डबल बेंच ने मोहेंजो-दारो की रिलीज पर स्टे देने से इंकार कर दिया है। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। लिहाजा बेंच ने देरी से याचिका दायर करने की वजह से इसे खारिज किया है। मुंबई के राइटर-डायरेक्टर अक्षयादित्य लामा ने आशुतोष गोवारिकर पर उनकी स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था। लेखक ने दावा किया था, कि उन्होंने 1995 में स्क्रिप्ट लिखी थी। उनका कहना था, कि उन्होंने मोहेंजो-दारो समेत कई कहानियों फिल्ममेकर्स को सुनाई थीं। उनका कहना था, कि 2002 में वो अपनी स्क्रिप्ट लेकर आशुतोष के पास गए थे, लेकिन तब उन्होंने कहा था, कि लगान के बाद पीरियड फिल्म बनाने में उनकी दिलचस्पी नहीं है।

    अक्षय कुमार को है मदद की जरूरत, बोले रितिक रोशन

    2010 में जब ये खबरें आईं, कि आशुतोष सिंधु घाटी सभ्यता पर फिल्म बना रहे हैं, तो उन्होंने एक ईमेल भेजकर आशुतोष से इसका स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में लामा ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट के फैसले के बाद मोहेंजो-दारो के मेकर्स मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपना पक्ष रखेंगे।

    Photos: नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेकी अली’ का ट्रेलर लांच