Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो सलमान की बर्थडे पार्टी में इसलिए नहीं गए संजय दत्त

    सलमान खान ने हाल ही में अपना 49वां जन्मदिन मनाया है। उनकी बर्थडे पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अजय देवगन और करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। लेकिन आजकल 14 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर आए सलमान के खास दोस्‍त संजय दत्त पार्टी में

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 09:54 AM (IST)

    मुंबई। सलमान खान ने हाल ही में अपना 49वां जन्मदिन मनाया है। उनकी बर्थडे पार्टी में प्रियंका चोपड़ा, सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अजय देवगन और करण जौहर जैसे बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। लेकिन आजकल 14 दिनों की फरलो पर जेल से बाहर आए सलमान के खास दोस्त संजय दत्त पार्टी में नहीं पहुंचे, जबकि उनके पहुंचने की मजबूत अटकलें लगाई जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'

    तो संजय दत्त अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे में क्यों नहीं पहुंचे? इसका कारण भी हम आपको बता देते हैं। दरअसल संजय जेल से बाहर आने के बाद अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'पीके' की स्क्रीनिंग पर परिवार के साथ नज़र आए थे। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को बार-बार मिल रही छुट्टियों की जांच के आदेश दे दिए।

    ये तो होना ही था क्योंकि जब भी संजय पैरोल या फरलो पर जेल से बाहर आते हैं तो वो पार्टी करते दिख जाते हैं। अब जरूर जांच के डर से संजय सलमान की पार्टी में नहीं पहुंचे।

    सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं है 'अलोन': बिपाशा

    एक सूत्र ने कहा, 'खबर आई है कि महाराष्ट्र सरकार संजय को बार-बार मिल रही फरलो की जांच कर रही है, जिससे संजय डर गए हैं। संजू और उनके परिवार को लगता है कि उनकी फरलो कैंसल हो सकती है। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि वो दो हफ्तों तक बाहर कम निकलेंगे। सलमान खान पनवेल में अपनी बर्थडे पार्टी में संजू को बुलाना चाहते थे। लेकिन संजू की फरलो के मामले को ध्यान में रखकर उनके परिवार ने फैसला किया है कि वो घर में ही रहेंगे। कुछ चुनिंदा दोस्तों को ही उनसे मिलने दिया जाएगा।'

    एक और सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'संजू का परिवार नहीं चाहता कि वो फरलो के साथ कोई भी समझौता करें। वो दो हफ्तों तक सिर्फ अपनी पत्नी, बच्चों, बहनों और जीजा के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। इसके बाद वो शांति से जेल चले जाएंगे।'

    अब इनके साथ रोमांस करेंगी आलिया भट्ट!