Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'

    बॉलीवुड में कदम रखने जा रही प्रियंका चोपड़ा की कजन बार्बी हांडा ने अपना नाम बदलकर मनारा कर लिया है। दरअसल उनकी पहली हिन्दी फिल्म

    By Edited By: Updated: Mon, 27 Oct 2014 12:43 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड में कदम रखने जा रही प्रियंका चोपड़ा की कजन बार्बी हांडा ने अपना नाम बदलकर मनारा कर लिया है। दरअसल उनकी पहली हिन्दी फिल्म 'ज़िद' के निर्माता अनुभव सिन्हा ने उन्हें 'म' से शुरू होने वाला कोई नाम रखने के लिए कहा था क्योंकि वो माधुरी दीक्षित के बहुत बड़े फैन हैं। अनुभव ने कहा, 'एक बड़ी लड़की के लिए बार्बी नाम बहुत बचकाना लगता है। असल में बार्बी उनका निक नेम था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनारा ने माना कि वो काफी समय से अपना नाम बदलने पर विचार कर रही थी। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे मनारा पसंद आया। ग्रीक में इसका मतलब होता है चमकती हुई कोई चीज़।' मुंबई आने से पहले मनारा फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर्स की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। मनारा ने कहा, 'आपको इंडस्ट्री के इवेंट्स और सही लोगों से मिलने के लिए बुलाया जाता है।' अभिनेत्री ने ये भी बताया कि उन्हें 'ज़िद' के ऑडिशन के पांच राउंड से गुजरना पड़ा था।

    मनारा इस फिल्म के पोस्टर में न्यूड नज़र आएंगी। उन्होंने कहा, 'हम 2014 में जी रहे हैं और घूंघट नहीं चल सकता। अगर मुझे पूरी तरह से ढके रहना होता, तो मैं कोई सास-बहू का सीरियल करती। मेरे पास एक हॉट बॉडी है और मुझे उसे दिखाने में कोई शर्म नहीं।'

    अब इसपर प्रियंका की प्रतिक्रिया भी जान लेते हैं। मनारा ने कहा, 'पोस्टर शूट होने से पहले, मैंने प्रियंका को फोन किया, जो बर्सिलोना में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी। उन्होंने मुझे इसे करने को कहा, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखने को कहा कि ये सौंदर्य की दृष्टि से सही हो और घटिया न लगे। मैंने उनकी सलाह ली और मुझे बहुत प्रशंसा मिल रही है।'

    पढ़ेंः फिल्म का पोस्टर है इतना हॉट कि सिनेमाघरों ने लगाने से इंकार किया

    पढ़ेंः 'हैप्पी न्यू ईयर' तीन दिन में 100 करोड़ के पार, तोड़े सारे रिकॉर्ड