Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं है 'अलोन': बिपाशा

    बिपाशा बसु की आने वाली फिल्म 'अलोन' में पति-पत्नी के रिश्ते की हलचल भी खास तौर पर शामिल है। इसे भूषण पटेल ने निर्देशित किया है। इसमें 35 साल की बिपाशा के साथ टीवी कलाकार करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में हैं।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 29 Dec 2014 08:13 AM (IST)

    मुंबई। बिपाशा बसु की आने वाली फिल्म 'अलोन' में पति-पत्नी के रिश्ते की हलचल भी खास तौर पर शामिल है। इसे भूषण पटेल ने निर्देशित किया है। इसमें 35 साल की बिपाशा के साथ टीवी कलाकार करण सिंह ग्रोवर भी लीड रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटम गर्ल बनीं श्रद्धा कपूर!

    बिपाशा का कहना है, 'मेरे लिए 'अलोन' सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं है। मेरे लिए ये एक पैशनेट लव स्टोरी भी है। हमने अपने किरदारों से असली प्रेम कहानी पेश करने की कोशिश की है। जो भी शादीशुदा हैं या किसी रिलेशनशिप में हैं वो इस बात को अच्छे से महसूस कर पाएंगे। रिश्तों के कई आयाम यहां पेश किए गए हैं, इसलिए ये फिल्म सिर्फ सेक्सी नहीं है। इसमें काफी गहराई भी है।'

    बतौर निर्माता फैसले लेना अच्छा लग रहा हैः प्रियंका

    बिपाशा ने अपने को-स्टार करण की भी खूब तारीफ की। करण इसी फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।एक्ट्रेस का कहना है कि उनमें काफी प्रतिभा है। बिपाशा कहती हैं, 'करण टैलेंटेड हैं और उनमें बेहद दम है। वो आसानी से ए-लिस्ट कलाकारों में शामिल हो सकते हैं क्योंकि वो दिखते अच्छे हैं, डांस अच्छा करते हैं और इमोशनल सीन तो उनकी ताकत हैं। हम जैसी फिल्में बनाते हैं, उनमें वो आसानी से फिट होने का माद्दा रखते हैं।'

    (साभार नई दुनिया)

    'मेरे पास हॉट बॉडी है और इसे दिखाने में मुझे कोई शर्म नहीं'