आइटम गर्ल बनीं श्रद्धा कपूर!
खूबसूरत अदाकार श्रद्धा कपूर करण जौहर की अगली फिल्म 'उंगली' के लिए आइटम गर्ल बन गई हैं। रेनसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बन रही इस
मुबंई। खूबसूरत अदाकार श्रद्धा कपूर करण जौहर की अगली फिल्म 'उंगली' के लिए आइटम गर्ल बन गई हैं। रेंसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाश्मी और कंगना रनौत मुख्य किरदारों में हैं।
श्रद्धा ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इसे आइटम सॉन्ग कहूं या प्रमोशनल सॉन्ग लेकिन हां, जो मैं कर रही हूं वो बहुत अलग है। करण ने मुझे गाना ऑफर किया और मैंने हां कर दी। आपने ऐसा गाना पहले कभी नहीं देखा होगा। ये बहुत ग्लैमरस सॉन्ग है। तो इन सब चीजों ने मुझे उत्साहित किया और मैंने इसके लिए हां कह दिया। जब मैंने ये गाना सुना तो मैं और ज्यादा उत्साहित हो गई क्योंकि ये बहुत आकर्षक है।'
इस गाने का नाम 'डांस बसंती' है जिसे बॉस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है।
जब श्रद्धा से पूछा गया कि क्या ये गाना फिल्म 'शोले' में हेमा मालिनी के बसंती वाले किरदार से जुड़ा है तो अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि बिलकुल ये असली बसंती से लिया गया है। इसमें मॉर्डन ट्विस्ट डाला गया है। मैं खुद की तुलना हेमाजी की बसंती से नहीं कर सकती। वो असली लेजेंड बसंती हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।