निर्माता बनकर फैसले लेना अच्छा लग रहा हैः प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'मैडमजी' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि वो निर्माता बनकर काफी खुश हैं। एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मैडमजी एक काल्पनिक फिल्म है। ये एक आइटम गर्ल की कहानी है जो राजनीति की दुनिया में चली
मुंबई । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'मैडमजी' के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि वो निर्माता बनकर काफी खुश हैं।
2015 को लेकर इसलिए उत्साहित हैं अनुष्का!
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा, 'मैडमजी एक काल्पनिक फिल्म है। ये एक आइटम गर्ल की कहानी है जो राजनीति की दुनिया में चली जाती है। मैडमजी महिला सशक्तिकरण के बारे में है। खुश हूं कि मैं ऑफिस जा रही हूं और बतौर निर्माता फैसले ले रही हूं।'
उन्होंने बताया, 'बड़े बजट की फिल्म बनाने की मेरी क्षमता नहीं है लेकिन जल्द ही बड़ी प्रतिभाओं के साथ एक छोटी फिल्म भी बनाऊंगी। मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम पर्पल पेबल पिक्चर्स है।'
अनुराग कश्यप ने 'पीके' को कहा होशियार फिल्म
प्रियंका ने कहा, 'नए साल में मेरे पास कुछ फुर्सत के पल होंगे। इस दौरान मैं अपने भाई की शादी की तैयारी करूंगी।' फिलहाल 32 साल की अभिनेत्री दो फिल्मों 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में बिजी हैं।
(साभार नई दुनिया)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।