Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग कश्यप ने 'पीके' को कहा होशियार फिल्म

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Dec 2014 01:55 PM (IST)

    फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने आमिर खान की 'पीके' को एक क्लेवर (होशियार) फिल्म बताया है। अनुराग का कहना है कि राजकुमार हिरानी एक बेहद बहादुर निर्देशक हैं जिन्होंने धर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर उसे बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया है। बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही 'पीके' को

    Hero Image

    मुंबई। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने आमिर खान की 'पीके' को एक क्लेवर (होशियार) फिल्म बताया है। अनुराग का कहना है कि राजकुमार हिरानी एक बेहद बहादुर निर्देशक हैं जिन्होंने धर्म जैसे संवेदनशील मुद्दे को उठाकर उसे बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स-ऑफिस पर लगातार कमाल कर रही 'पीके' को दर्शकों की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म हिन्दू परंपराओं का मजाक उड़ाती है तो कुछ लोगों का कहना है कि ये 2014 की सबसे बेहतरीन फिल्म है।

    2015 को लेकर इसलिए उत्साहित हैं अनुष्का!

    इस बारे में अनुराग कश्यप ने कहा, 'जब भी किसी को आईना दिखाया जाता है तो वो हमेशा अपमानित महसूस करता है।' अनुराग आगे कहते हैं, 'लेकिन फिल्म की सबसे अच्छी बात ये है कि ये होशियार फिल्म है। इसे इतने बेहतरीन तरीके से बनाया गया है कि अगर कोई भी खड़ा होकर कहेगा कि इस फिल्म ने मेरा अपमान किया है, तो इससे साफ जाहिर है कि फिल्म सही बात कहती है।'

    सलमान खान के रियलिटी शो में चुने जाएंगे 2 विजेता

    उन्होंने हिरानी की हिम्मत की दात देते हुए कहा, 'राजू और बाकी सभी (विधु विनोद चोपड़ा और आमिर खान) बहादुर फिल्म निर्माता हैं क्योंकि उन्होंने वो मुद्दा उठाया है जिसे उठाने से हम सब कतराते हैं। उन्होंने इसे इतने मजेदार और अच्छे तरीके से बनाया है कि ये हर उस इंसान तक पहुंच रही है जिस तक इसे पहुंचना चाहिए।'

    मलाइका के साथ ठुमके लगाकर खुश हैं राजकुमार राव