Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: 'ओके जानू' की शूटिंग के बाद श्रद्धा कपूर अब यहां हो गईं बिजी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 02:21 PM (IST)

    इस साल श्रद्धा कपूर कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं। उनके पास कई फिल्में हैं, इनमें कुछ जल्द रिलीज होने वाली हैं तो कुछ की शूटिंग चल रही है। ऐसे में श्रद्धा के पास समय की बिल्कुल कमी है।

    मुंबई। इस साल श्रद्धा कपूर कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं। उनके पास कई फिल्में हैं, इनमें कुछ जल्द रिलीज होने वाली हैं तो कुछ की शूटिंग चल रही है। ऐसे में श्रद्धा के पास समय की बिल्कुल कमी है। हाल ही में उन्होंने फिल्म 'ओके जानू' का फर्स्ट शूट शेड्यूल खत्म किया है। यह एक हिट साउथ फिल्म की रीमेक है और इसमें श्रद्धा एक बार फिर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख-ऐश समेत पूरे बॉलीवुड ने किया शाही जोड़े प्रिंस-केट का गर्मजोशी से स्वागत

    'ओके जानू' का फर्स्ट शूट शेड्यूल खत्म होने पर यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

    खैर, अब श्रद्धा अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'बागी' के प्रमोशन में व्यस्त हो गई हैं। इसमें वो टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आएंगी और जबरदस्त एक्शन करती भी दिखेंगी। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार होगा। इसका ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन का भरपूर मसाला देखने को मिलेगा। 'बागी' के निर्देशक सब्बीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। यह फिल्म 29 अप्रैल को ही रिलीज होने वाली है। श्रद्धा ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर 'बागी' का प्रमोशन शुरू होने की जानकारी दी है।

    And #Baaghi promotions start! On way for interviews! @sabbir24x7 @tigerjackieshroff ❤️❤️❤️

    A photo posted by Shraddha Kapoor (@shraddhakapoor) on

    'बेफिक्रे' के बोल्ड फर्स्ट लुक पर आदित्य चोपड़ा के भाई ने ऐसे ली मजेदार चुटकी

    इस फिल्म के अलावा श्रद्धा 'रॉक ऑन 2' भी कर रही हैं, जिसमें फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई जैसे सितारे हैं। यह 2008 की हिट म्यूजिकल फिल्म 'रॉक ऑन' का सीक्वल है, जिसे 11 नवंबर को रिलीज किया जाना है। फिलहाल इसकी शूटिंग जारी है। आपको एक दिलचस्प बात ये भी बता दें कि श्रद्धा अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं।

    कियारा को मिली एक और फिल्म, जल्द दिखेंगी धोनी की वाइफ के रोल में

    इसके अलावा श्रद्धा के पास मोहित सूरी की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' भी है, जो राइटर चेतन भगत के नॉवेल का फिल्म रुपांतरण होगा। इसमें श्रद्धा के अपोजिट अर्जुन कपूर होंगे और यह फिल्म भी इसी साल सात अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। तो आपको अंदाजा लग गया होगा कि श्रद्धा इस साल पूरी तरह पैक्ड हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner