Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख-ऐश समेत पूरे बॉलीवुड ने किया शाही जोड़े प्रिंस-केट का गर्मजोशी से स्वागत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 12:38 PM (IST)

    शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सुपरस्टार्स लेकर परिणिती चोपड़ा, हुमा कुरैशी जैसे यंग टैलेंट ने ब्रिटिश रॉयल्स प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन का मुंबई में बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया।

    मुंबई। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सुपरस्टार्स लेकर परिणिती चोपड़ा, हुमा कुरैशी जैसे यंग टैलेंट ने ब्रिटिश रॉयल्स प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन का मुंबई में बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया। रविवार रात द ताज महल पैलेस होटल में आयोजित रिसेप्शन में शाहरुख और ऐश्वर्या ने होस्ट की भूमिका निभाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेफिक्रे' के बोल्ड फर्स्ट लुक पर आदित्य चोपड़ा के भाई ने ऐसे ली मजेदार चुटकी

    बाद में शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, '"The royal couple was so gracious and full of poise. Tonight as I said is the night of the King, the Queen and the Knights. Wish all nights were same." वहीं रिसेप्शन में पारंपरिक साड़ी में शिरकत करने वालीं माधुरी दीक्षित बला की खूबसूरत लग रही थीं। साथ में उनके डॉक्टर पति श्रीराम नैने भी मौजूद थे। इस इवेंट के बाद माधुरी ने ट्वीट किया, ''It was a pleasure meeting their highnesses, William and Kate. Very gracious and down to earth,"

    कियारा को मिली एक और फिल्म, जल्द दिखेंगी धोनी की वाइफ के रोल में

    सोशल मीडिया पर स्टार्स ने इस इवेंट की जितनी भी तस्वीरें शेयर की हैं, उससे साफ लग रहा है कि उन्होंने प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के लिए हर तरह से भारतीय झलक दिखलाने की पूरी कोशिश की। इन स्टार्स में ऋषि कपूर, नीतू कपूर, करण जौहर, अनिल कपूर, अदिति राव हैदरी, आलिया भट्ट, फरहान अख्तर, जैकलिन फर्नांडिस, सोफी चौधरी, सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, सिंगर कनिका कपूर के नाम शामिल हैं, जिन्होंने इस इवेंट के लिए शानदार पोशाक पहने थे। इनमें से ज्यादातर को मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था।