Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कियारा को मिली एक और फिल्म, जल्द दिखेंगी धोनी की वाइफ के रोल में

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 12:14 PM (IST)

    2014 में फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वालीं कियारा आडवाणी के हाथ में एक और फिल्म आ गई है। वो मुस्तफा बर्मावाला की फिल्म में नजर आएंगी।

    मुंबई। 2014 में फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वालीं कियारा आडवाणी के हाथ में एक और फिल्म आ गई है। वो मुस्तफा बर्मावाला की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म से मुस्तफा की बॉलीवुड में एंट्री होने वाली। आपको बता दें कि मुस्तफा जानेमाने फिल्मकार अब्बास बर्मवाला के बेटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवराज सिंह-हेजल कीच शादी-हनीमून की प्लानिंग का किया खुलासा

    दरअसल, अब्बास-मस्तान की हिट जोड़ी मिलकर एक एक्शन फिल्म बनाने जा रही है, जिसके जरिए अब्बास के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी है। इस फिल्म का टाइटल है 'मशीन', जिसमें मुस्तफा और कियारा की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।

    प्यार की लुका-छिपी खत्म, ये रहा बिपाशा-करण की शादी का कार्ड भी

    वैसे कियारा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी की जिंदगी पर आधारित है और इस फिल्म में कियारा धोनी की पत्नी साक्षी के अहम किरदार में नजर आएंगी। जबकि धोनी के मुख्य किरदार में सुशांत सिंह राजपूत दिखेंगे।