Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    युवराज सिंह और हेजल कीच ने शादी-हनीमून की प्लानिंग का किया खुलासा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 08:43 PM (IST)

    जिस तरह से इस साल बॉलीवुड के कई जोड़े बिछड़ गए, उसी तरह 2016 में कई जोड़े शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। इनमें हेजल कीच की युवराज सिंह से शादी भी शामिल है।

    नई दिल्ली। जिस तरह से इस साल बॉलीवुड के कई जोड़े बिछड़ गए, उसी तरह 2016 में कई जोड़े शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं। इनमें मॉडल से एक्ट्रेस बनीं हेजल कीच की क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी भी शामिल है। हेजल और युवराज ने पिछले साल सगाई की थी और अब खबर है कि दोनों ने अपनी शादी व हनीमून की प्लानिंग से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन अब इस काम में भी आजमाने जा रही हैं किस्मत

    दरअसल, हेजल और युवराज ने हाल ही में प्री-वेडिंग शूट करने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि हम लोग हिंदू और सिख दोनों रीति-रिवाज से शादी करने की योजना बना रहे हैं। वहीं जब यह पूछा गया कि उनका ब्राइडग्रूम और ब्राइड्समेड कौन होगा तो युवराज ने जवाब में कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अंगद बेदी ने खुद को उनका बेस्ट मैन पहले ही चुन लिया है। वहीं हेजल ने जवबा देते हुए बताया कि उनकी बहन टीना कीच हेंडरसन और बेस्ट फ्रेंड्स ब्रूना अब्दुल्लाह व इनसिया लेसवाला उनकी ब्राइड्समेड होंगी।

    हालांकि शादी की ड्रेस के बारे में पूछे जाने पर हेजल और युवराज ने कहा कि उन्होंने अब तक डिजाइनर को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। उनके फैशन इंडस्ट्री में कुछ दोस्त हैं, हालांकि किसे चुनेंगे इस बारे में फैसला लेना बाकी है। हेजल ने बताया कि उन्होंने अब तक यह भी नहीं सोचा है कि किस कलर की ड्रेस पहनेंगी, मगर उन्होंने इतना निश्चित तौर पर कहा कि वो पिंक कलर नहीं चुनेंगी। वैसे हनीमून के लिए कहां जाना है, इस बारे में हेजल और युवराज के दिमाग में बहुत कुछ है।

    सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर की आने वाली है एक और फिल्म!

    हेजल ने बताया कि वो हनीमून के लिए हवाई जाना चाहती हैं और युवराज ऐसे किसी भी जगह जाना चाहते हैं जहां खूबसूरत बीच हो, जैसे बोरा-बोरा या मालदीव। हेजल के मुताबिक, युवराज ने उन्हें बाली में प्रपोज किया था। युवराज ने उनके लिए एक रोमांटिक डेट प्लान किया था और कई सरप्राइज भी था। गौरतलब है कि दोनों ने 13 नवंबर, 2015 को बाली में सगाई की थी और बाद में ट्विटर पर इसकी घोषणा की थी। हालांकि अब तक दोनों की शादी की डेट फाइनल नहीं हुई है।