Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिग बॉस के घर में गौरव, बानी और राहुल को एक साथ मिली ये कड़ी सजा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 04:44 PM (IST)

    बिग बॉस ने तीनों सदस्यों को सजा सुनाई है। बार-बार चेतावनी दिेए जाने के बाद भी घर के नियम तोड़ने से बाज नहीं आए और अब कड़ी सजा का सामना करना पड़ रहा है ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बिग बॉस ने अब सदस्यों को घर के नियम तोड़ने पर सजा देना शुरू कर दिया है। इस फेहरिस्त में सेलेब्स का नाम शुमार हो गया है। जी हां, सेलेब्स टीम से गौरव चोपड़ा, बानी और राहुल देव को बिग बॉस ने सजा दी है। इन तीनों ने बार-बार चेतावनी दिेए जाने के बाद भी घर के नियम तोड़े। नियमानुसार घर के हर सदस्य को हिंदी में बात करना होती है। साथ ही सिर्फ सोने के समय ही माइक को बंद करना होता है। मगर इन तीनों ने घर के ये नियम तोड़े।

    यह भी पढ़ें- ...और प्रेग्नेंट न होने की शर्त रखी तो प्रियंका चोपड़ा को आ गया गुस्सा

    बिग बॉस ने तीनों सदस्यों को सजा सुनाई है। इसके अंतर्गत उन्हें पूरी रात सिलाई मशीन चलानी होगी। बारी-बारी से तीनों इस मशीन को चलाते रहेंगे और अगर पैडल रुके तो रात में भी घर वालों की लाइट जला दी जाएगी। इससे उनकी नींद भी खराब होगी। ऐसे में सभी घर वालों की नींद न खराब हो, इसके लिए सभी को यह टास्क लगातार जारी रखना होगा।

    यह भी पढ़ें- 'भोली पंजाबन' के कारण 'फुकरे 2' के एक्टर्स को अभी से सताने लगा ये डर!

    आपको बता दें कि पिछले टास्क के दौरान इंडिया वालों को सेलेब्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान बानी को भी घर वालों पर गुस्सा होते देखा गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि घर वालों के बीच की ये लड़ाई कहां तक जाती है।