Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए : अक्षय कुमार से जुड़ी ' 2. 0 ' की पांच कहानियां

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 04:06 PM (IST)

    करियर की पीक पर होने के बावजूद जिस तरह से अक्षय ने अपने रोल और लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है , शाहरुख़ या सलमान खान इस तरह शायद सोच भी नहीं पाते।

    मुंबई। करीब दस महीने पहले जब अक्षय कुमार ने रजनीकांत के साथ एक तस्वीर खिंचवाकर दुनिया को ये बताया था कि वो रोबोट के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं, तभी ये तय हो गया कि ये अक्षय कुमार के जीवन से जुड़ा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। वैसे इस रोबोट के लिए खिलाड़ी ने कई सारे त्याग भी किये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर रिचर्ड की कास्टिंग -

    शंकर को जब रोबोट के इस अटपटे नाम वाले सीक्वल ' 2. 0 ' में रजनीकांत से मुकाबला करवाने के लिए किसी एक्टर को ढूंढना था तो उनका अप्रोच हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वाजनेगर तक पहुंच गया लेकिन बात नहीं बनी। रितिक रोशन और नील नितिन मुकेश भी इस सूची में शामिल थे लेकिन मौका अक्षय के लिए बना था , इसलिए उन्हें ही मिला।

    अब कंगना रनौत का 'वार ' होगा आमिर खान के 'साथ '

    रूपवान अक्षय क्यों बने कुरूप ? -

    एक ऐसे सुपरस्टार के लिए जो अपने चार्म , एक्शन और एक्टिंग के बल पर सबकी छुट्टी कर देता हो , अपने ही किरदार को कुरूप क्यों बनाना चाहेगा लेकिन प्रोफेशनली पक्के खिलाड़ी ने ये मौका हासिल करने में एक मिनिट का भी वक्त नहीं लगाया। फिल्म के पोस्टर के साथ अक्षय का जो रूप दुनिया के सामने आया है वो देख कर सब हैरान हैं। ये सिर्फ रजनीकांत के जादू का असर नहीं एक खिलाड़ी अपना रूप बदलने की जीवटता भी है।

    कपिल शर्मा को 'फिरंग' के लिए मिल गई हीरोइन , बहुत ' बाहुबली ' है वो

    'कौवा' बनने की कहानी -

    फिल्म ' 2. 0 ' में अक्षय कुमार के रोल को लेकर बड़ी माथापच्ची की गई थी। सबसे बड़ा खेल तो उनके लुक को लेकर था और जब एक बार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अक्षय कुमार कौवे के गेटअप में आये तो दुनिया दंग रह गई। कहा जा रहा है कि करियर की पीक पर होने के बावजूद जिस तरह से अक्षय ने अपने रोल और लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है , शाहरुख़ या सलमान खान इस तरह शायद सोच भी नहीं पाते। हां , आमिर खान बहरूपिया बनने के लिए मशहूर हैं लेकिन उन्होंने ने भी इतना वीभत्स रूप कभी नहीं धरा है।

    रजनी की भी लग गई मुहर -

    मुंबई में रविवार को फिल्म ' 2. 0 ' का टीज़र लांच के बाद से अक्षय कुमार का रुतबा और बढ़ा। कारण फिल्म के हीरो रजनीकांत ने भी सबके सामने कह दिया कि इस फिल्म का असली नायक अक्षय कुमार ही है। बकौल अक्की - इस फिल्म के लिए उन्होंने लुक को लेकर जितनी मेहनत की है उतनी तो अपने 25 साल के करियर में कभी नहीं की। अक्षय को अपने इस 'कुरूप' मेकअप के लिए घंटो घंटो पेशेंस रख कर बैठना पड़ा।

    नवाज़ करेंगे इस सीक्वल में काम, पर ' रोमांटिक सपने' पर लगा ग्रहण

    बुराई का नया चेहरा -

    सफ़ेद बे-तरतीब बाल , पीली आंखे और बड़े-बड़े लंबे नाखून। अक्षय कुमार जैसे सुपर स्टार को प्रॉपर विलेन बनाये जाने की बात आमतौर पर प्रोड्यूसर सोच भी नहीं सकते लेकिन अक्की ने रजनीकांत के साथ काम करने के लिए सबको सरप्राइज दिया। और इसका असर ये रहा कि फिल्म के शुरुआत प्रमोशन से ही ' बुराई के नए चेहरे' के रूप में खिलाड़ी को पेश किया गया है।