नवाज़ करेंगे इस सीक्वल में काम, पर ' रोमांटिक सपने' पर लगा ग्रहण
कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने गए नवाज़ ने अपने दिल की इच्छा ज़ाहिर कर दी थी कि ' फ्रीकी अली ' के रोमांटिक सीन्स के बाद अब उनके मुंह को खून लग गया है।
मुंबई। अपनी ख़ून-खराबे वाली इमेज़ से परेशान हो कर एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि वो अब सिर्फ रोमांटिक रोल ही करना चाहेंगे। सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली ' में उन्हें ये मौका भी मिला लेकिन अब इस फिल्म के सीक्वल में उनकी हीरोइन को लेकर सस्पेंस है।
ख़बर है कि सोहेल खान अब अपनी चर्चित फिल्म ' फ्रीकी अली ' का सीक्वल बनाएंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और अगले साल पूरी होने के बाद सीक्वल फ्लोर पर उतरेगा। हाल ही में सोहेल खान ने नवाज़ से इस मामले में बात की और उन्हें सीक्वल का आइडिया सुनाया , जिसके बाद नवाज़ ने तुरंत काम करने के लिए हां कर दी है। बता दें कि फ्रीकी अली में नवाज़ के साथ अरबाज़ खान और एमी जैक्सन अहम् रोल में थे लेकिन इस बार जब सीक्वल बनेगा तो सोहेल ने इन दो कलाकारों को तो जोड़े रखा है लेकिन फिलहाल हीरोइन का पता नहीं है। जाहिर है कि सोहेल किसी नई हीरोइन की तलाश करेंगे क्योंकि अगर वो ऐसा नहीं कर पाए तो नवाज़ के रोमांटिक सपनों पर ग्रहण तो तय समझिए। वैसे नवाज़ इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ ' मुन्ना माइकल ' की शूटिंग कर रहे हैं और उसके बाद वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ ' चंदामामा दूर के ' में काम करेंगे।
जानिए, सलमान खान कैसे मना रहे हैं अपनी मां हेलन का जन्मदिन
मुन्ना माइकल के लिए नवाज़ ने भले ही अपना गेटअप पूरी तरह बदल लिया हो लेकिन उनको रोमांटिक रोल मिलने इतने आसान तो नहीं है। कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने गए नवाज़ ने अपने दिल की इच्छा ज़ाहिर कर दी थी कि ' फ्रीकी अली ' के रोमांटिक सीन्स के बाद अब उनके मुंह को खून लग गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।