Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, सलमान खान कैसे मना रहे हैं अपनी मां हेलन का जन्मदिन

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 11:17 AM (IST)

    हेलन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रही हैं। सलीम खान और सलमान खान उनके इस खास दिन को यादगार बनाने वाले हैं।

    नई दिल्ली। अपने कैबरे डांस से बॉलीवुड फिल्मों में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हेलन आज 78 साल की हो गई हैं। हेलन, सलीम खान की दूसरी पत्नी और सलमान खान की सौतेली मां हैं। खान परिवार हेलन के इस दिन को यादगार बनाने वाला है। सुनने में आ रहा है कि बांद्रा के पांच सितारा होटल में पार्टी की जमकर तैयारी हो रही हैं, जिसमें परिवार के साथ कुछ खास मेहमान शिरकत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जुड़वां 2' में वरुण धवन के साथ ये एक्ट्रेसेस करेंगी रोमांस

    हेलन की बर्थडे पार्टी में परिवार के हर सदस्य के पहुंचने की उम्मीद है। सबके जहन में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या मलाइका अरोड़ा भी इस पार्टी में पहुंचेंगी। दरअसल मलाइका, हेलन के काफी करीब हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वो इस पार्टी का हिस्सा जरुर बनेंगी। गौरतलब है कि हाल ही में मलाइका और अरबाज खान ने कोर्ट में तलाक के लिए लिए अर्जी दायर की है।

    बता दें हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 में एंग्लो-इंडियन पिता और बरमीज मां के घर रंगून में हुआ था। उनके पिता का नाम जॉर्ज डेसमायर था। अपने करियर के दौरान उन्होंने 700 फिल्मों में काम किया। हावड़ा ब्रिज से 19 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला। 1983 में हेलन ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था। हालांकि फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में वो खास भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने सलमान के मां की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वो फिल्म 'खामोशी', 'मोहाब्बतें' और 'हमको दीवाना कर गए' में मेहमान की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

    फैन की इस हरकत पर भड़की दिव्यांका त्रिपाठी ने कहा 'दूर रहो'

    हेलन ने 1957 में फिल्म डायरेक्टर पीएन अरोड़ा से शादी की थी। लेकिन यह शादी सफल नहीं हो सकी। 1962 में 'काबली खान' के सेट पर हेलन की मुलाकात सलीम खान से हुई। इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस थीं जबकि सलीम नकारात्मक भूमिका में थे। 1981 में उन्होंने सलीम से शादी कर ली और उनकी दूसरी पत्नी बनीं। आज हेलन, खान परिवार की अहम सदस्य हैं और पूरे परिवार को एकजुट रखने में उनका काफी योगदान है।